Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

कैराना: शामली प्रशासन का दावा, दबंगई नहीं बेहतर जीवन की तलाश में लोग छोड़ रहे घर

kairana exodus

शामली प्रशासन ने पलायन के मामले में कहा है कि लिस्ट में शामिल नामों में में मृतकों के नाम भी शामिल है और जो लोग घर छोड़ चुके हैं वो बेहतर जिंदगी की तलाश में किसी और शहर में जाकर बसे हैं।

शामली प्रशासन ने कहा है कि बीजेपी ने जो लिस्ट दी है पलायन करने वाले लोगों कि, उसमें 118 नामों की पड़ताल की गई है और ये पाया गया है कि 5 मर चुके हैं , 12 अभी जीवित हैं और 46 लोग 2011 के बाद कैराना छोड़कर गए जबकि 55 ऐसे हैं 6 से 10 साल पूर्व बेहतर जीविका के लिए कैराना से किसी और शहर गए है।

लिस्ट में शामिल नामों में , विजय जैन की मौत 10 साल पहले हो चुकी है जबकि मंगेराम प्रजापति की मौत भी 2015 हो गई थी। भरत कुमार की मौत भी 15 साल पूर्व हो चुकी है और इनकी मौत के बाद परिवार ने संपत्ति बेचकर गांव छोड़ दिया।

इसके अलावा ईश्वरचंद बिल्लू, विजय कुमार, अभय कुमार , जयपाल सिंह, जयकुमार धीमान आदि कई लोग जिनके नाम इस लिस्ट में हैं, उन्होंने नौकरी और अपने व्यवसाय के लिए अन्य शहरों का रुख कुछ साल पहले ही कर लिया था।

इससे पहले बीजेपी के सांसद हुकुम ने 346 लोगों की लिस्ट दी थी और कहा था कि क्षेत्र में विशेष समुदाय की दबंगई के कारण हिन्दू परिवार अपना घर छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं और प्रशासन कुछ नहीं कर रहा है।

Related posts

UPEA ने की ‘विश्वेश्वरैया’ के जन्मदिन को राजकीय रूप में मनाने की मांग

Mohammad Zahid
8 years ago

‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना के नाम पर हो रही ठगी!

Vasundhra
8 years ago

रोड स्थित ग्रामीण बैंक के पास मिली अधेड़ की लाश

kumar Rahul
7 years ago
Exit mobile version