कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों की मीटिंग बुलाई। इस मीटिंग में सभी नोडल अफसर की बुलाये गए हैं। बता दें कि यह मीटिंग मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी वेंकटेश्वर लू ने बुलाई है। इस मीटिंग में डीआईजी लॉ एंड आर्डर प्रवीण कुमार, IT, ट्रेड और नारकोटिक्स सहित एक्साइज अफसरों मौजूद रहेंगे।

अधिकारियों को दिए गए दिशा-निर्देश

अन्य जनपद व अन्य राज्यों से अवैध सामग्री पर लगाम लगाने के दिए निर्देश।

रुपया, शराब, ड्रग्स सहित तमाम वितरण पर रोक लगाने के निर्देश।

चुनावी क्षेत्रों में किसी भी तरह से प्रत्याशी या प्रत्याशी के समर्थक लोगों को प्रभावित ना कर सके इस पर लगाम लगाने के निर्देश।

नामांकन प्रक्रिया के दौरान नामांकन प्रक्रिया ना हो प्रभावित इसे लेकर अधिकारी उठाएं ठोस कदम।

शांति पूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर दिए सभी अधिकारियों को निर्देश।

नामांकन प्रक्रिया व चुनाव को प्रभावित करने वाले लोगों को चिन्हित कर हो कठोर कार्यवाही।

28 मई को होंगे उपचुनाव

उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट और नूरपुर विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव 28 मई को होंगे। चुनाव कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि दोनो सीटों पर मतगणना 31 मई को होगी। चुनाव के लिए अधिसूचना आज को जारी की जाएगी।

10 मई तक किया जा सकेगा पर्चा दाखिल

कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए 10 मई तक पर्चा दाखिल किया जा सकेगा। नामांकन पत्रों की जांच 11 मई को होगी वहीं नाम वापसी की अंतिम तिथि 14 मई निर्धारित की गई है। कैराना लोकसभा सीट भाजपा के सांसद हुकुम सिंह के फरवरी में हुए निधन के कारण रिक्त हुई है। जबकि नूरपूर विधानसभा सीट भाजपा विधायक लोकेंद्र सिंह चौहान की फरवरी माह में ही सड़क हादसे में मौत के कारण रिक्त हुई है।

ये भी पढ़ेंः

मेरठः झुग्गी झोपड़ियों में लगी भीषण आग, कई लोग हुए लापता

पूर्व मंत्री को सपा से टिकट न मिलने पर लोगो ने किया चुनाव बहिष्कार का ऐलान

हमीरपुर: गाँव जल रहा था, बेफिक्र सो रहे थे रात्रि प्रवास पर गये मंत्री

राजधानी में जल्द दौड़ेगी 6 रूटों पर 40 इलेक्ट्रिक बसें

आगरा में बरसा कुदरत का कहर, 36 की मौत और 24 घायल

आगरा में बरसा कुदरत का कहर, 36 की मौत और 24 घायल

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें