Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

कैराना उपचुनाव: सपा विधायक ने कराया था नामांकन, वापस लिया नाम

kairana upchunav

kairana upchunav

उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट पर होने वाला उपचुनाव काफी दिलचस्प होता जा रहा है। इस उपचुनाव में विपक्षी दल गठबंधन के तहत साझा प्रत्याशी उतारना चाहते हैं मगर सपा ने इस सीट पर अपने दावे से राष्ट्रीय लोक दल की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। रालोद ने काफी समय पहले ही जयंत चौधरी को कैराना से प्रत्याशी बनाने का फैसला किया था लेकिन अब कैराना लोकसभा सीट को लेकर सपा ने रालोद के साथ एक समझौता किया है। इसके तहत सपा नेत्री तबस्सुम बेगम को रालोद के सिम्बल पर चुनाव लड़ाया जाएगा। हालाँकि तबस्सुम हसन के नाम का ऐलान होने से पहले सपा के एक विधायक ने अपना नामांकन इस उपचुनाव के लिए कराया था।

रालोद के सिम्बल पर लड़ेंगी सपा प्रत्याशी :

जयंत चौधरी की सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मीटिंग के बाद साफ़ हो गया कि कैराना लोकसभा उपचुनाव में राष्ट्रीय लोक दल भाजपा के खिलाफ उतरेगा। सपा ने अपना समर्थन देते हुए शर्त रखी थी कि प्रत्याशी उसकी पार्टी से होना चाहिए जिसे रालोद ने मान लिया है। अब कैराना लोकसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी तबस्सुम हसन रालोद के सिम्बल पर चुनाव लड़ेंगी। इसका अर्थ है कि प्रत्याशी समाजवादी पार्टी का होगा और चुनाव चिन्ह इस उपचुनाव में राष्ट्रीय लोक दल का होगा। दोनों पार्टियों के नेताओं ने इस उपचुनाव के लिए जनसंपर्क भी शुरू कर दिया है। इसके पहले सपा विधायक ने भी इस उपचुनाव के लिए नामांकन किया था जिसे अब उन्होंने वापस ले लिया है।

 

ये भी पढ़ें: पूर्व मंत्री आजम खान ने दी ट्रैक्टर चालक को गन्दी गालियाँ, वीडियो वायरल

 

नाहिद हसन ने किया था नामांकन :

चुनाव आयोग के अनुसार, 28 मई को होने वाले कैराना लोकसभा उपचुनाव के लिए कुल 16 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिए किए थे। इनमें से भाजपा से दिवंगत सांसद हुकुम सिंह की बेटी मृगांका और रालोद की प्रत्याशी तबस्सुम हसन थीं। इनके अलावा भाजपा के विरोध में उतरे वंचित पार्टी के राकेश सैनी ने नामांकन कराया था। नामांकन में कैराना से वर्तमान सपा विधायक नाहिद हसन ने भी पर्चा भरा था जो तबस्सुम हसन के बेटे हैं। हालाँकि अब अपनी माँ का नाम प्रत्याशी के लिए घोषित हो जाने के बाद उन्होंने आज अपना नामांकन वापस ले लिया है। ऐसे में अब कुल 12 प्रत्याशी उपचुनाव के मैदान में रह गए हैं।

 

ये भी पढ़ें: कर्नाटक विधानसभा चुनाव: सभी 31 सीटों पर पीछे है समाजवादी पार्टी

Related posts

आंधी तूफान ने बरपाया कहर,गिरे सूखे ओले

Desk Reporter
4 years ago

मथुरा- रामवीर प्रधान हत्याकांड में पुलिस को मिली बड़ी सफलता

Desk
2 years ago

दयालबाग शिक्षण संस्थान का 36 वा दीक्षांत समारोह आज, नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ राजीव कुमार मुख्य अतिथि होंगे, 86 मेधावी छात्रों को दिए जाएंगे मेडल.

Ashutosh Srivastava
6 years ago
Exit mobile version