उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद लगातार चलाए जा रहे सतत चेकिंग अभियान के दौरान आज पशुओं से भरा एक ट्रक पकड़ा गया है.
ये है पूरा मामला
- यूपी में अगले महीने 2017 विधानसभा चुनाव होने हैं.
- ऐसे में यूपी के सभी जिलों में आदर्श आचार संहिता लागू है.
- आगामी चुनाव और आचार संहिता लागू होने के चलते पुलिस प्रशासन भी काफी सख्ती बरत रहा है.
- इस दौरान पुलिस द्वारा लगातार सघन चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है.
- जिसमे अभी तक पुलिस को कई सफलता हाथ लगी है.
- ताज़ा मामला शाहजहांपुर के कलान थाना क्षेत्र का है जहाँ आज सुबह कलान पुलिस ने प्रतिबंधित पशुओं से भरा ट्रक पकड़ा है.
- हालांकि पशु तस्कर मौका पाकर फरार हो गये हैं .
- प्राप्त जानकारी के अनुसार कलान थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह को मुखबिर द्वारा इस ट्रक की सूचना मिली थी.
- जिसमे ये बताया गया था की प्रतिबंधित पशुओं से भरा ट्रक बदाँयु रोड से होकर जा रहा हैं.
- सूचना पर अलर्ट पुलिस ने बैरियर लगाकर चैकिंग शुरु की तो सामने से तेज गति से आता हुआ ट्रक दिखाई दिया.
- जब पुलिस ने ट्रक को रोकने का इशारा किया तो चालक ने तेज गति से ट्रक पुलिस के ऊपर चढाते हुये भगा दिया.
- जिसके बाद जीप द्वारा पीछा करने पर पुलिस जीप को साइड मारने की भी कोशिश की गई.
- लेकिन लगातार पीछा करने पर पशु तस्कर ट्रक को बदाँयु रोड पर गंगोरा मडा के पास छोड कर भाग गये.
- बता दें कि पकडे गए ट्रक में पुलिस ने लगभग 45 प्रतिबंधित पशु बरामद किये हैं.
ये भी पढ़ें :मतदान के दौरान दिव्यांगों के लिए ट्राई साईकिल का किया जायेगा इंतजाम!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
##उत्तरप्रदेश_चुनाव_2017
#banned cattle
#banned cattle smuggling
#banned cattle smuggling truck
#Budaun road
#caught
#code of conduct
#Code of Conduct violation
#kalan
#kalan police
#shahjahanpur
#shahjahanpur pollice
#UP elections 2017
#UP Elections 2017 News
#आचार संहिता
#आचार संहिता उल्लंघन
#उत्तर प्रदेश
#उत्तर प्रदेश चुनाव 2017
#उत्तर प्रदेश पुलिस
#कलान
#कलान पुलिस
#चेकिग अभियान
#प्रतिबंधित पशु
#प्रतिबंधित पशु तस्करी
#बदायु रोड
#शाहजहांपुर
#शाहजहांपुर पुलिस
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....