उत्तर प्रदेश में ट्रेन हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पिछले दिनों कानपुर में हुए ट्रेन हादसों से रेलवे विभाग अभी उतर नहीं पाया था कि रविवार देर रात यूपी के फिरोजाबाद जिले में उस समय बड़ा हादसा टल गया जब टूंडला स्टेशन पर कालिंदी एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकरा गई।

  • इस हादसे में पांच लोगों के घायल होने की खबर है।
  • इस एक्सप्रेस ट्रेन के कई डिब्बे रात 1:40 बजे पटरी से उतर गए इसके बाद हड़कंप मच गया।
  • हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है।
  • इस हादसे से कानपुर रेल मार्ग बाधित है, इसमें कई ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है।

यह है घटनाक्रम

  • जानकारी के अनुसार, कानपुर-भिवानी कालिंदी एक्सप्रेस 14723 जैसे ही टूंडला स्टेशन के निकट पहुंची।
  • उसी वक्त मालगाड़ी से उसकी टक्कर हो गई।
  • बताया जा रहा है कि आउटर पर ट्रेन की गति धीमी होने की वजह से कोई जनहानि नहीं हुई है।
  • बताया यह भी जा रहा है कि एक्सप्रेस ट्रेन के कई डिब्बे पटरी स्वे उतर गए।
  • लेकिन रात होने की बजह से कोई भी अधिकारी काफी देर तक यात्रियों की मदद के लिए नहीं आया।
  • मदद न मिलने पर यात्री भड़क गए और रेलवे प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की।
  • यात्रियों ने रेल प्रशासन पर लापरवाही का भी आरोप लगाया है।
  • हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया।
  • फिलहाल इस हादसे में करीब आधा दर्जन लोगों के घायल होने की खबर है।
  • सूत्रों के मुताबिक रेड सिग्नल होने के बाद भी ड्राइवर ने इसका ध्यान नहीं दिया इसके चलते यह हादसा हो गया।
  • बताया जा रहा है कि इस रुट पर ट्रेनों का संचालन बाधित है इसे रेलवे दुरुस्त करने में जुटा है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें