उत्तर प्रदेश में ट्रेन हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पिछले दिनों कानपुर में हुए ट्रेन हादसों से रेलवे विभाग अभी उतर नहीं पाया था कि रविवार देर रात यूपी के फिरोजाबाद जिले में उस समय बड़ा हादसा टल गया जब टूंडला स्टेशन पर कालिंदी एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकरा गई।
- इस हादसे में पांच लोगों के घायल होने की खबर है।
- इस एक्सप्रेस ट्रेन के कई डिब्बे रात 1:40 बजे पटरी से उतर गए इसके बाद हड़कंप मच गया।
- हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है।
- इस हादसे से कानपुर रेल मार्ग बाधित है, इसमें कई ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है।
यह है घटनाक्रम
- जानकारी के अनुसार, कानपुर-भिवानी कालिंदी एक्सप्रेस 14723 जैसे ही टूंडला स्टेशन के निकट पहुंची।
- उसी वक्त मालगाड़ी से उसकी टक्कर हो गई।
- बताया जा रहा है कि आउटर पर ट्रेन की गति धीमी होने की वजह से कोई जनहानि नहीं हुई है।
- बताया यह भी जा रहा है कि एक्सप्रेस ट्रेन के कई डिब्बे पटरी स्वे उतर गए।
- लेकिन रात होने की बजह से कोई भी अधिकारी काफी देर तक यात्रियों की मदद के लिए नहीं आया।
- मदद न मिलने पर यात्री भड़क गए और रेलवे प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की।
- यात्रियों ने रेल प्रशासन पर लापरवाही का भी आरोप लगाया है।
- हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया।
- फिलहाल इस हादसे में करीब आधा दर्जन लोगों के घायल होने की खबर है।
- सूत्रों के मुताबिक रेड सिग्नल होने के बाद भी ड्राइवर ने इसका ध्यान नहीं दिया इसके चलते यह हादसा हो गया।
- बताया जा रहा है कि इस रुट पर ट्रेनों का संचालन बाधित है इसे रेलवे दुरुस्त करने में जुटा है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#freight train collision
#Indian Railways
#Kalindi Express 14 723
#Kanpur-Bhiwani Kalindi Express
#railways department
#train accident
#Tundla railway station
#कानपुर-भिवानी कालिंदी एक्सप्रेस
#कालिंदी एक्सप्रेस 14723
#टूंडला रेलवे स्टेशन
#ट्रेन एक्सीडेंट
#ट्रेन हादसा
#भारतीय रेल
#मालगाड़ी से टक्कर
#रेल विभाग
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.