मृतका सारा सिंह की मां सीमा सिंह ने अपनी बेटी ही हत्या के आरोपी विधायक अमनमणि त्रिपाठी की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने की संभावना जताई है। सीमा ने सीधे तौर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय मंत्री कलराज मिश्र पर अमनमणि को पार्टी में लाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है।
- इसके साथ ही कवयित्री मधुमिता शुक्ला हत्याकांड मामले में इस वक्त उम्रकैद की सजा काट रहे अमनमणि के पिता अमरमणि त्रिपाठी को गोरखपुर से दूसरी जेल में शिफ्ट करने की मधुमिता की बहन निधि शुक्ला ने मांग की है।
- सीमा और निधि ने बुधवार को एक साथ प्रेसवार्ता कर अमनमणि के भाजपा में शामिल होने पर दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय के सामने आमरण अनशन पर बैठने का ऐलान किया है।
अमनमणि की जमानत रद्द करने की करूंगी पूरी कोशिश
- सीमा सिंह ने बुधवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘अमनमणि के पिता अमरमणि की भाजपा नेता कलराज मिश्र से रिश्तेदारी है।
- इसी कारण मिश्र अमनमणि को भाजपा में लाने की जबरदस्त कोशिश कर रहे हैं।
- उन्होंने कहा कि बीते दिनों गोरखपुर विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में अमनमणि ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मंच साझा किया था।
- कार्यक्रम समाप्त होने पर अमनमणि में पत्रकारों से बातचीत में कहा था ‘महाराज जी (योगी आदित्यनाथ) हमारे अभिभावक हैं।
- वह जो भी आदेश देंगे, मैं करूंगा, जो उनका आदेश होगा, वही अंतिम होगा।
- सीमा का कहना है कि भाजपा की ओर से इस बयान पर कोई खंडन नहीं आया।
- इससे अमनमणि की भाजपा में आने की संभावना बढ़ गई है।
- उन्होंने कहा कि मैं अमनमणि की जमानत रद्द करने की पूरी कोशिश करूंगी।
- सीमा ने सपा से ठुकराये गए अमनमणि को भाजपा में शामिल नहीं करने की मुख्यमंत्री से अपील की है।
अमरमणि ने रचा सारा खेल
- निधि शुक्ला का आरोप है कि जेल में निरूद्ध अमरमणि ने यह सारा खेल रचा है।
- उन्होंने योगी सरकार से सवाल पूछा कि 100 कुख्यात अपराधियों को एक जेल से दूसरी जेल में शिफ्ट कर दिया गया तो अमरमणि को अभी तक गोरखपुर जेल में ही क्यों रखा गया है।
- उन्होंने अमरमणि को भी किसी दूसरे कारागार में भेजने की मांग उठाई है।
- बताते चलें कि पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के बेटे अमनमणि अपनी पत्नी सारा सिंह की हत्या के आरोपी हैं और नौतनवां से निर्दलीय विधायक हैं।
- वहीं अमरमणि कवयित्री मधुमिता शुक्ला हत्याकांड मामले में इस वक्त उम्रकैद की सजा काट रहा है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#'मर्डर'
#aman mani tripathi
#Amarmani Tripathi
#Border Singh
#Killing
#Madhumita
#murder
#Nidhi Shukla
#photo
#Press Club
#sara mother seema singh and nidhi shukla press confrence
#sara singh
#union minister kalraj mishra
#Video
#अमन मणि त्रिपाठी
#अमरमणि त्रिपाठी
#केन्द्रीय मंत्री कलराज मिश्र
#निधि शुक्ला
#प्रेस क्लब
#फोटो
#मधुमिता
#वीडियो
#सारा सिंह
#सीमा सिंह
#हत्या
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.