वर्तमान समय में राजस्थान के गवर्नर और भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता कल्याण सिंह ने यूपी में सीएम के चेहरे पर कहा कि, ये पार्टी के नेतृत्व का काम है।
दबाव में है पार्टी:
- कल्याण सिंह ने कहा कि, यूपी के मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर पार्टी खुद ही दबाव में है।
- भाजपा नेता कल्याण सिंह ने ऐसा इसलिए कहा कि, हाल ही में जिन जिन राज्यों में चुनाव हुए हैं, वहां पार्टी कहीं सीएम उम्मीदवार घोषित कर के हारी तो कहीं बिना उम्मीदवार के चेहरे के ही उन्हें जीत हासिल हुई है।
- इस दौरान अगर पार्टी की ओर से उन्हें मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया जाता है के सवाल पर कल्याण सिंह ने कहा कि, अगर बहुत बड़ा शब्द है, और यदि उन्हें पार्टी की ओर से जिम्मेदारी मिलेगी तो आदेश का पालन किया जायेगा।
गाली प्रकरण पर बोले कल्याण सिंह:
- सूबे में हाल ही में हुए गाली कांड पर भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि, यह दुर्भाग्यपूर्ण है और सभ्य समाज में संविधान ने किसी को अभद्र शब्दों के प्रयोग का अधिकार नहीं दिया है।
- भाजपा नेता ने कहा कि, दयाशंकर सिंह ने जो किया उसकी माफ़ी मांगी, पार्टी ने भी कार्रवाई करी, लेकिन बसपा समर्थकों ने जो दयाशंकर के परिवार के खिलाफ किया वो भी गलत था।
- बसपा समर्थकों द्वारा प्रदर्शन में गाली देने के मामले में उन्होंने कहा कि, पूरे मसले पर मायावती की सफाई लचर ही रही है।
- उन्होंने इस तरह के मुद्दों से जनता के हितों के मुद्दे दूर हो जाने की बात कही।
राम मंदिर:
- राम मंदिर के मुद्दे पर भाजपा नेता ने कहा कि, सुप्रीम कोर्ट को इस मामले में रोज सुनवाई करनी चाहिए।
- उन्होंने अपने जीवन काल में राम मंदिर देखने की इच्छा की भी बात कही।
- उन्होंने ये भी कहा कि, कोर्ट में सुनवाई से अच्छा होता कि, आपसी समन्वय से इसका हल निकलता।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार