क्या एक बेटा इतना हैवान हो सकता है इसकी (kalyugi son bursts Eyes) कोई कल्पना भी नहीं कर सकता। जिस बेटे को एक मां ने अपने पेट में पाला हो और उसे खिला पिला कर बड़ा किया हो वही बेटा उसके लिए काल बन जायेगा यह कोई सोच भी नहीं सकता। लेकिन ऐसी ही एक घटना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हुई। जिसे सुनकर आप के भी रोंघटे खड़े हो जायेंगे।

वीडियो: अस्पताल में रंगरलियां मनाते मिला कर्मचारी

गुस्से में कर डाली वारदात

  • दरअसल ये घटना जिले के सारनाथ के तिलमापुर की है।
  • यहां मूलरूप से गाजीपुर के मोहम्मदाबाद थाना के भुसौला के निवासी श्याम नारायण ने चार साल पहले आनंद नगर कॉलोनी में मकान बनवाया।
  • श्याम नारायण गुप्ता जम्मू में बीएसएफ में नायब सूबेदार के पद पर तैनात हैं।
  • तब से उनकी पत्नी सुमन (45), बड़ा बेटा चंदन गुप्ता (25) और छोटा बेटा सीमांत उर्फ बबलू (21) यहीं रहते हैं।
  • बताया जा रहा है कि गुरुवार की दोपहर सीमांत भोजूबीर स्थित कोचिंग गया था।
  • घर पर सुमन और चंदन थे।

कान्हा उपवन का बुरा हाल, पांच दिन बाद क्या खाएंगे जानवर

  • इस बीच सुमन और चंदन के बीच कुछ कहासुनी हो गई तो उसके क्रूरता की हदें पार करते हुए अपनी मां सुमन की बुरी तरह पिटाई की और कैंची से ताबड़तोड़ वार कर उनकी दोनों आंखें फोड़ दीं।
  • कातिलाना हमला होने के बाद किसी तरह जान बचाकर सुमन भागी और चीखने लगी।
  • चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी दौड़े और पुलिस को सूचना दी।
  • सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में सुमन को पहले दीनदयाल अस्पताल और फिर बीएचयू ट्रॉमा सेंटर ले गई।

वीडियो: नोएडा में एसटीएफ ने पकड़ा फर्जी कॉल सेंटर, 29 गिरफ्तार

  • यहां सुमन की हालत गंभीर बनी हुई है।
  • पुलिस ने पीड़िता के पति को घटना की जानकारी दे दी है।
  • थानाध्यक्ष सारनाथ ने बताया कि चंदन खुद स्कूटी से आशापुर पुलिस चौकी पहुंचा और वारदात जानकारी देते हुए सरेंडर कर दिया।

सपा नेताओं ने राज्यपाल से मिलकर की भाजपा सरकार के क्रियाकलापों की शिकायत

  • वारदात में प्रयुक्त कैंची बरामद कर ली गई है, साथ ही आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
  • पुलिस के सामने आरोपी ने बयान दिया है कि उसका दो साल पहले सरोज के साथ विवाह हुआ था।
  • इसके बाद तलाक हो गया, आरोप है कि घरवाले तब से उसे भला बुरा कहकर पड़ोसियों के सामने उसकी बेइज्जती करते हैं।
  • गुरुवार को भी यही हुआ इसके (kalyugi son bursts Eyes) चलते उसने गुस्से में वह आपा खो बैठा और ये कदम उठाया।

वीडियो: छात्रा ने प्रिंसिपल पर लगाया अश्लीलता करने का आरोप, थाने पर हंगामा

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें