भारतीय जनता पार्टी की तरफ से आयोजित कमल मेले से जुड़े दस लाख से अधिक लोगों. गौरतलब हो कि बीजेपी के ये कमला मेला 16 दिसंबर साल 2016 में शुरू किया गया था जो की 27 जनवरी 2017 तक चलेगा. यही नही बीजेपी द्वारा प्रदेश भर में अब तक 18 मेलों का सफल आयोजन किया जा चूका है.बीजेपी आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी जीत को सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश में ‘कमल मेले’ के आयोजन किया है. गौरतलब हो की इस कमल मेले का मुख्य उद्देश्य मोदी सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाना है.

मेले के माध्यम से पहुंचाई जा रही केन्द्र सरकार की उपलब्धियां

  • बीजेपी अब तक 18 मेलो के सफल आयोजन से भाजपा केन्द्र सरकार की उपलब्धियों को गांव, गरीब, किसान तक पहुंचा चुकी है.
  • यही नही इस मेले के माध्यम से भाजपा अपना इतिहास भी जनता को बता रही है.
  • तीन दिवसीय कमल मेले का आयोजन रामपुर, हाथरस, कौशाम्बी से शुरू हुआ था.
  • मेले के प्रति लोगों के बढ़ते रूझान को देखते हुए 35 मेलों का आयोजन 27 जनवरी तक किया जायेगा.
  • अर्धशहरी और ग्रामीण क्षेत्रों पर केन्द्रित कमल मेलों में एक प्रदर्शनी जोन की व्यवस्था की गई है जिसमें मोदी सरकार की योजनाओं से  लोगों को अवगत कराया जायेगा.
  • इस मेले में चाय पर चर्चा जोन भी होगा.
  • यही नही इस मेले में सेल्फी विद मोदी खिंचाने से लेकर लेजर और मैजिक शो तक के इंतजाम किये गए हैं.
  • बच्चों के मनोरंजन का भी इस मेले में विशेष ध्यान रखा गया है.
  • बच्चों के लिए रिंग टाॅस, बोतल फोड, निशानेबाजी जैसे अनेक खेल स्टाल व विभिन्न प्रकार के झूलों की भी व्यवस्था की गई है.
  • इस मेले में सब से ख़ास ‘यूपी के मन की बात’ जोन है
  • इस जोन के माध्यम से  लोग अपनी आकांक्षाएं और अपेक्षाएं भाजपा सरकार तक पहुंचा सकेगी.

इन जिलों में भी आयोजित होगा कमल मेला

  • 13 से 15 जनवरी तक मेले का आयोजन लखीमपुर खीरी, उन्नाव, पीलीभीत, मऊ, कानपुर देहात और प्रतापगढ़ जिले में किया जायेगा.
  • बता दें की अब तक बांदा, रामपुर, हाथरस, कौशाम्बी, बिजनौर, मिर्जापुर, जालौन, बाराबंकी, संतकबीरनगर, ललितपुर, सोनभद्र, बुलंनशहर, सीतापुर, बदायूं, सिद्धार्थनगर, औरैया, चंदौली, और अमरोहा में कमल मेलों का आयोजन किया गया है.
  • 27 जनवरी के अन्दर ही बलरामपुर, गोण्डा, फिरोजाबाद, गोरखपुर, बस्ती, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर, बरेली, देवरिया, जौनपुर और मुजफ्फरनगर में भी मेला का आयोजन किया जायेगा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें