मंजिले उन्ही को मिलती हैं जिनके सपनो में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है। किसी शायर की ये लाईने यूपी के शाहजहांपुर के एक युवक पर बिल्कुल सटीक बैठती है। जिसने कूढ़े करकट के सामान से सैंकड़ों ऐसे इलेक्ट्रिकल माॅडल तैयार कर डाले जिन्हे देखकर शायद आप भी हैरान रह जायेंगें।

कौन है ये सख्स ?

  • इस गुमनाम प्रतिभा के अविष्कारों को देखकर वैज्ञानिक भी हैरान है।
  • चारे की मशीन वाला ये माॅडल किसी वैज्ञानिक के दिमाग की उपज नहीं और न ही किसी विज्ञान के छात्र का।
  • बल्कि इसे बनाने वाला शाहजहांपुर के महमन्द गढ़ी का रहने वाला मध्यम वर्गीय परिवार का एक बेरोजगार कमर वसी है।
  • कमर ने इस जैसे अब तक तीन सौ से ज्यादा आश्चर्य चकित करने देने वाले  माॅडल तैयार किये है।
  • इन माॅडल्स की खास बात ये है कि ये एक साधारण सी मैग्नेट के माध्यम से चलते हैं।
  • और इन्हे बेकार पड़ी चीजों से तैयार किया गया है।
  • उसने एक रेलगाड़ी भी तैयार की है जो मानवरहित क्रासिंग पर होनी वाली दुर्घटनाओं को रोक सकेगी।
  • कमर का दावा है कि अगर उसे मदद मिले तो वह एक ऐसा जेनेरेटर तैयार कर सकता है।
  • जो बिना तेल पानी के चल सकेगा।
  • कमर वसी ने बताया कि सिर्फ पांचवी तक पढाई की है।
  • गरीबी के चलते वह आगे नही पढ़ पाया।
  • कमर को यह शौक बचपन से है।
  • कमर का कहना है कि लोग कचरा और कबाङ बेकार समझ कर उसे फेंक देते हैं।
  • लेकिन बेकार कुछ भी नही होता है।
  • कमर ने कचरे से तीन सौ से ज्यादा बच्चो के खेलने वाली गुङियां बनाई है।
  • इसी कबाङ से वह ट्रेन जेसीबी मशीन कालीन बनाने का अड्डा बना चुके हैं।

कमर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेट करना चाहते हैं ये तोहफा :

  • कमर ने बताया कि एक जेनेरेटर तैयार करके प्रधानमन्त्री मोदी को सौंपना चाहता है।
  • जो लाईट से नही चलता है और ना ही तेल से चलता है वह जनरेटर सिर्फ मैगनेट से चलेगा।
  • कमर की ख्वाहिश है कि मैग्नेट से चलने वाला जनरेटर वह देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेट करे।
  • कमर ने अब तक जितनी भी चीजे बनाई है।
  • उसको और अच्छे से बना सके ताकि यह कबाङ लोगो के काम आ सके।
  •  वैज्ञानिक इरफान ह्यूमन, कूड़े करकट और बेकार पड़ी चीजों को इन्सानी इस्तेमाल लायक बनाने का कमर वसी को जुनून है।
  • और इसी जुनून में वह दिन रात केवल नई नई खोजे करने में लगा रहता है।
  • लेकिन इसकी ये खोज अभी तक इसके घर के चाहरदीवारियों तक की सीमित है।
  • विज्ञान से जुड़े लोग भी कमर की प्रतिभा को देखकर आष्चर्य चकित है।
  • और उनका मानना है कि अगर इस युवक को सरकारी मदद मिले तो ये देश का नाम जरूर रोशन करेगा।
  • उनका कहना है कि देश मे सरकारी संस्थाय है और जो गैर सरकारी संस्थाए है उन्हे सामने आना चाहिए।
  • और उन्हे प्रोत्साहित करना चाहिए।

वैज्ञानिक भी हैं हैरान :

  • वैज्ञानिक इरफान ह्यूमन ने बताया कि उन्होंने कमर वसी के लिये काउंसिल ऑफ साइंस टैक्नोलॉजी मे पैटन सेल मे इनका आवेदन करवाया है।
  • और हमे उम्मीद है कि कमर को वहां से सहायता जरूर मिलेगी।
  • कुछ कर गुजरने का जुनून इन्सान को किसी भी हद तक ले जा सकता है।
  • और बेकाम को काम का बनाने का कमर का ये जुनून दिन पे दिन बढ़ता ही जा रहा है।
  • बस इसे जरूरत है सिर्फ स्वीकारने और प्रोत्साहन की ताकि शाहजहांपुर की इस छिपी हुई प्रतिभा राष्ट्रीय और अन्र्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी चमक बिखेर सके।
  • उसे भरोसा है कि एक दिन वो बिना तेल और पानी से चलने वाला जनरेटर प्रधानमन्त्री को जरूर सौंपेगा ।

[ultimate_gallery id=”27733″]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें