अखिल भारत हिन्दू महासभा में बीते बारह वर्षों से विवादों का संक्रमणकाल अब खत्म हो गया है। विवादित टिप्पणी को लेकर चर्चा में आये हिन्दू महासभा के नेता कमलेश तिवारी ने हिन्दू महासभा से नाता तोड़ लिया है। उन्होंने अपनी हिन्दू समाज पार्टी का गठन किया है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचे चुनाव आयोग
- इसके साथ उनके गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामानुजा व्रतधर जीयर स्वामी (त्रिदंडी स्वामी) ने शुक्रवार को चुनाव आयोग पहुचंकर हिन्दू महासभा की एकजुटता पर सहमति दे दी।
- इससे पहले बीते ग्यारह जनवरी को दिनेश चन्द्र त्यागी, चन्द्र प्रकाश कौशिक और कानूनी लड़ाई लड़ रहे पण्डित बाबा नन्द किशोर मिश्र पार्टी के एकीकरण के लिये सहमति पत्र दे चुके हैं।
चुनाव आयोग के आदेश पर टिकी पार्टी की निगाहें
- अब चुनाव आयोग के आदेश पर पार्टी की निगाहें लग गयी हैं।
- चुनाव आयोग में दिये गये सहमति पत्र के अनुसार न्यायालय में पार्टी अध्यक्ष पद को लेकर विचाराधीन सभी विवाद वापस लेने के साथ पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश चन्द्र त्यागी को तदर्थ अध्यक्ष के तौर सहमति बनी है।
- इन्हीं के नेतृत्व में अगले छह माह में अखिल भारत हिन्दू महासभा के नये राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव कराया जायेगा।
- आयोग के प्रधानसचिव वीरेन्द्र कुमार को अपने हस्ताक्षरित पत्र को सौंपकर पार्टी की एकजुटता के लिये किये जा रहे प्रयासों का समर्थन किया।
यह है पूरा मामला
- उल्लेखनीय है कि बीते ग्यारह इसी माह ग्यारह जनवरी को हिन्दू महासभा में चले आ रहे विवादों को खत्म कर सहमति का पत्र चन्द्र प्रकाश कौशिक, पं. बाबा नन्द किशोर मिश्र और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेशचन्द्र त्यागी ने संयुक्त रूप से पहले ही पत्र सौंप चुके हैं।
- उसी क्रम में आज त्रिदंडी स्वामी ने भी पार्टी में सभी विवादों को दरकिनार करते हुये चुनाव आयोग में अपनी सहमति भी देने पहुंचे थे।
- वहीं एकमात्र स्वामी चक्रपाणि रह गये हैं, जिन्हें उच्च न्यायालय नई दिल्ली ने वाद संख्या 522/2011 के निर्णय में पार्टी का सदस्य ही मानने से इंकार करते हुये राष्ट्रीय अध्यक्ष भी मानने से इंकार कर चुका है।
- उच्च न्यायालय के इस निर्णय के खिलाफ उच्चतम न्यायालय भी दाखिल की गयी चक्रपाणि की एसएलपी को खारिज कर चुका है।
- पार्टी की एकजुटता को लेकर कानूनी लड़ाई लड़ने वाले पण्डित बाबा नन्द किशोर मिश्र के अनुसार अखिल भारत हिन्दू महासभा में अब कोई गुट नहीं रह गया है।
- पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश चन्द्र त्यागी को पार्टी का तदर्थ इकाई का अध्यक्ष सभी लोगों ने मान लिया है और अगले छह माह के अन्दर हिन्दू महासभा के नये राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव कराया जायेगा।
- इससे आज बदले इस घटनाक्रम के पहले कल कमलेश तिवारी ने हिन्दू महासभा ने नाता तोड़ लिया है और हिन्दू समाज पार्टी का गठन किया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#(Tridndi owner)
#(त्रिदंडी स्वामी)
#chakrapani
#constitutes
#Dinesh Chandra Tyagi
#EC
#hindu mahasabha
#Hindu party
#hindu samaj party
#hindu samaj party banai
#kamlesh tiwari
#kamlesh tiwari hindu samaj party
#kamlesh tiwari ne hindu maha sabha chhodi
#National Chairman
#over the dispute
#Pandit Baba Nand Kishore Mishra
#President
#quite hindu mahasabha
#Ramanuja Wrtdhar Jiyr owner
#Virendra Kumar
#कमलेश तिवारी
#चक्रपाणि
#चुनाव आयोग
#दिनेश चन्द्र त्यागी
#पण्डित बाबा नन्द किशोर मिश्र
#रामानुजा व्रतधर जीयर स्वामी
#राष्ट्रीय अध्यक्ष
#विवाद खत्म
#वीरेन्द्र कुमार
#हिन्दू महासभा
#हिन्दू समाज पार्टी
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.