गंगा किनारे बसे शहरों में सफाई को लेकर कन्नौज को मिला पांचवां स्थान

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि गंगा किनारे बसे शहरों में सफाई को लेकर सरकार की ओर से थर्ड पार्टी निरीक्षण कराया गया था।
  • इसमें कन्नौज को पांचवा स्थान मिला है।
गौरव की बात है की कन्नौज को यह सौभाग्य प्राप्त हुआ: जिलाधिकारी
उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से यह गौरव की बात है। हमारा प्रयास है कि हमारा जनपद देश में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर सके। उन्होंने बताया कि कुछ पॉइंट्स जो हमारे कटे हैं उनमें नियमित सफाई कर्मी की व्यवस्था न होना, एक दो जगह खुले में कूड़ा दिखाई देना जैसी चीजें है। इसके चलते कन्नौज टॉप वन में आने से वंचित रह गया। साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी कमियां हैं, उनको दूर करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
  • आने वाले समय में पूरी कोशिश रहेगी गंगा किनारे बसे शहरों में कन्नौज टॉप पर आए।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें