लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई की टीम कनिका कपूर का प्लाज्मा लेगी।

  • लख़नऊ। कोरोना संक्रमित होने की बात छुपाने वाली बहुचर्चित बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर ने अब कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए अपना प्लाज्मा देने की पेशकश की है।
  • साथ ही उनपर संक्रमण की बात छुपाने की वजह से पुलिस ने मामला भी दर्ज किया है। इसके लिए उन्हें नोटिस दिया जा चुका है।
  • जांच अधिकारी जेपी सिंह के अनुसार कनिका ने खुद ही नोटिस प्राप्त किया 30 अप्रैल को कनिका का बयान दर्ज किया जाएगा जिसके लिए कानूनी प्रक्रिया शुरू हो गई है।
  • आपको बता दे कि अभी हाल ही में बीते 17 मार्च को बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर में कोरोना के लक्षण मिले थे। जिसके बाद 19 मार्च को उनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था।
  • वही 20 मार्च को उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी जिसके बाद से उनका इलाज चलता रहा था।
  • उनकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। हालाकि यहाँ उन्होंने खुद को 21 दिनों के लिए क्वारंटीन कर लिया अब वो स्वस्थ्य है।

प्लाज्मा डोनेट कर बीमारी का खात्मा करेंगी कनिका कपूर।

  • अब उन्होंने कोरोना से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए अपना प्लाज्मा देने की पेशकश की है इसके लिए उन्होंने एसजीपीजीआई से संपर्क किया है।
  • विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई की टीम कनिका कपूर का प्लाज्मा लेगी।।

क्या है प्लाज्मा थेरपी।

प्लाज्मा थेरेपी में एंटीबॉडी यूज होता है। वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी तभी बनता है, जब इंसान उससे पीड़ित होता है।कोरोना महामारी के बीच अब कोरोना से संक्रमित मरीजों के इलाज में प्लाज्मा थेरैपी ने एक नई उम्मीद जगाई है।थेरैपी में एटीबॉडी का इस्तेमाल किया जाता है,जो किसी वायरस या बैक्टीरिया के खिलाफ शरीर में बनता है। प्लाज्मा थेरैपी के तहत ठीक हो चुके लोगों के प्लाज्मा को मरीजों से ट्रांसफ्यूजन किया जाता है।

लख़नऊ पुलिस ने दिया नोटिस।

बता दें कि कनिका कपूर के खिलाफ सरोजनी नगर थाने में दूसरों की जान खतरें में डालने सहित आईपीसी की धारा 188,269 और 270 के तहत केस दर्ज किया गया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने लंदन से आने के बाद खुद को क्वारंटीन नहीं किया और मुंबई से लेकर लखनऊ और फिर कानपुर में पार्टी करती रहीं। कोरोना संक्रमित होने से उनके साथ ही अन्य लोगों की भी जांच का खतरा उत्पन्न हो गया। हालांकि, उनकी पार्टी में शामिल होने वाले कई लोगों ने खुद को क्वारंटीन कर लिया था।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें