यूपी के सरकारी अस्पतालों में मरीजों की सुरक्षा राम भरोसे चल रही है। अभी दो दिन पहले राजधानी के ट्रॉमा सेंटर में (Lps hriday rog sansthan) लापरवाही की लगी आग से शासन की खूब किरकिरी हुई।

सावधान! यूपी के ललितपुर में आया ‘मिस्टर इंडिया’!

  • वहीं सोमवार को यूपी के कानपुर जिले में स्थित राजकीय हार्ट सेन्टर के मेडिसीन वार्ड में ऐसी डक्ट गिरने मरीजों और तीमारदारों में हड़कंप मच गया।
  • ऐसी डक्ट सीधे मरीजों के पलंग पर गिर पड़ा जिससे वार्ड में भर्ती तीन मरीज घायल हो गये।
  • अस्पताल प्रबंधन ने मेडिसीन वार्ड के सभी मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया है।
  • हालांकि इस घटना ने सरकारी अस्पतालों की लाचल व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है।

गोमतीनगर रेल टर्मिनल 514 करोड़ की लगात से बनेगा!

तीन मरीज हुए घायल

  • लखनऊ में केजीएमयू में हुये अग्निकांड जैसे हादसे के बाद भी कानपुर के सरकारी अस्पतालों ने सबक नहीं लिया है।
  • कानपुर के सरकारी अस्पताल मरीजों के लिये बिलकुल सुरक्षित नहीं है।
  • कुछ ऐसा ही नजारा उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े हृदय रोग संस्थान में देखने को मिला।
  • यहां ऐसी डक्ट मरीजों के पलंग पर गिर पड़ा जिससे तीन मरीज घायल हो गये।

वीडियो: ये हैं कलयुग के ‘श्रवण कुमार’, माता-पिता को करा रहे यात्रा!

  • अस्पताल प्रबंधन ने आनन-फानन में मेडिसीन वार्ड के सभी मरीजों को दुसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया।
  • हृदय रोग संस्थान के मेडिसीन वार्ड में भर्ती मरीज संतोषी दीक्षित के मुताबिक सुबह सब लोग सो रहे थे।
  • अचानक सीलिंग ऊपर से गिर पड़ी जिससे सब मरीज उसमे दब गये जिससे हाथ पैरो और मुंह पर चोट लग गयी।

CBCID ने शुरू की डिंपल के निर्विरोध निर्वाचन की जांच!

  • फतेपुर से इलाज करवाने आये इस्लाम अहमद ने बताया कि अचानक छत की सीलिंग भरभरा कर गिर पड़ी जिससे सब मरीज उसमे दब गये।
  • हृदय रोग संस्थान में अपनी बेटी का इलाज करवाने आये प्रेम कुमार ने बताया कि बेटी के ऊपर अचानक सीलिंग गिर पड़ी जिससे वह घायल हो गयी है।
  • इस घटना में (Lps hriday rog sansthan) मरीज संतोषी दीक्षित, इस्लाम और तीमारदार प्रेम कुमार घायल हो गए हैं।

मेरठ में फिर डबल मर्डर, दंपत्ति के कमरे में मिले शव!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें