भारतीय रेलवे द्वारा कराए गए एक सर्वे के बाद रेलवे ने देश के टॉप 10 सबसे गंदे रेलवे स्टेशनो की सूची जारी की है। इस सूची के मुताबिक, टॉप टेन सबसे गंदे रेलवे स्टेशनों में यूपी का कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन देश का सबसे गंदा रेलवे स्टेशन है। इसके अलावा देश से दस सबसे गंदे रेलवे स्टेशनों में मुंबई के तीन रेलवे स्टेशन शामिल हैं। भारतीय रेलवे ने 11 मई से 17 मई के बीच यह सर्वे किया। इसमें मुंबई का कल्याण तीसरा, लोकमान्य तिलक टर्मिनस पांचवा और ठाणे आठवां सबसे गंदा स्टेशन बताया गया। यात्रियों से बातचीत के आधार पर यह रेटिंग दी गई। हालांकि टॉप 10 की सूची में यूपी के चार रेलवे स्टेशन हैं।

कानपुर सबसे गंदा, 9वें नंबर पर लखनऊ

सर्वे के मुताबिक, कानपुर को सबसे ज्यादा 61.06 फीसदी लोगों ने गंदा स्टेशन बताया। इसके बाद पटना जंक्शन का नंबर था, जिसे 60.16 फीसदी लोगों ने बेहद गंदा बताया। लिस्ट में 56 फीसदी मतों के साथ वाराणसी चौथे नंबर पर रहा। इसके अलावा इलाहाबाद छठा, पुरानी दिल्ली सातवां, लखनऊ नौवां और चंडीगढ को दसवां सबसे गंदा स्टेशन करार दिया गया। मुंबई के एलटीटी, ठाणे और कल्याण स्टेशनों से रोजाना लंबी दूरी की करीब 90 और 572 लोकल ट्रेनें चलती हैं।

सिर्फ कल्याण स्टेशन से ही रोजाना करीब दो लाख 15 हजार यात्री सफर करते हैं। यहां कराए गए सर्वे में 58.74 फीसदी यात्रियों ने साफ सफाई को लेकर नाराजगी जाहिर की है। एलटीटी और ठाणे में भी 55 फीसदी से ज्यादा यात्री साफ सफाई को लेकर खुश नहीं दिखे। यात्रियों की सुविधाओं में सुधार के लिए रेलवे इस तरह का सर्वे कराती है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक लोगों की परेशानी को देखते हुए स्टेशन परिसरों को ज्यादा साफ सुथरा बनाने की कोशिश जारी है। हालांकि भारतीय रेलवे के इस सर्वे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान की पोल खोलकर रख दी है।

ये भी पढ़ें- लोहिया अस्पताल की इमरजेंसी से मरीज को लगा कार्डियक मॉनीटर चोरी

ये भी पढ़ें- न्यू हैदराबाद डाकघर में भाजपा पार्षद पर जानलेवा हमला

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री को भेजी चिट्ठी को ओमप्रकाश राजभर ने बताया ड्रामा

ये भी पढ़ें- कुलदीप सिंह सेंगर 3 दिन की कस्टडी रिमांड पर, पुलिसकर्मियों से होगा सामना

ये भी पढ़ें- झांसी: एसएसपी करवा रहे पुलिसकर्मियों से मजदूरी, सिपाही मानसिक रूप से परेशान

ये भी पढ़ें- बिजनौर: किशोरी से 3 युवकों ने किया गैंगरेप, पीड़िता ने खुद को जिंदा जलाया

ये भी पढ़ें- बलरामपुर: हेंगहा पहाड़ी नाले में घायल पड़ा मिला तेंदुआ

ये भी पढ़ें- देश के सबसे गंदे टॉप 10 रेलवे स्टेशन: यूपी के 4 में एक नंबर पर कानपुर सेंट्रल

ये भी पढ़ें- संकल्‍प सेवा समिति ने ब्लड कैंसर पीड़ितों की मदद कर पेश की मानवता की मिसाल

ये भी पढ़ें- सपना चौधरी के कार्यक्रम में लाठीचार्ज, कई के सिर फटे लेकिन पुलिस लेती रही सेल्फी

ये भी पढ़ें- पुलिस ने असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया, अवैध हथियारों का जखीरा बरामद

ये भी पढ़ें- प्यासी बुजुर्ग माँ को अपने हाथ से पानी पिलाकर क्षेत्राधिकारी ने सुनी फरियाद

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी की जनसभा व घोषणाओं पर तत्काल लगाई जाए रोक- अनिल दुबे

ये भी पढ़ें- अब यूपी पुलिस के डिजिटल मित्र होंगे एनआरआई, डीजीपी ने लांच किया NRI हैंडल

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें