कानपुर में मेडिकल कॉलेज के (kanpur clash) डॉक्टरों का ताण्डव एक बार फिर देखने को मिला। तीमारदारों और डॉक्टरों के बीच झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस पर डॉक्टरों ने हमला बोल दिया, जिससे पुलिस को वहां से भागना पड़ा।

गैंगरेप पीड़िता की जांच के दौरान झलकारी बाई महिला अस्पताल के डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही

  • इतना ही नहीं किया चालीस पचास की संख्या में डॉक्टरों की टोली ने पुलिस थाने पर हमला बोल दिया।
  • डंडो से लैस डॉक्टरों ने थाना परिसर में तोड़फोड़ की।
  • पहरे पर मौजूद होमगार्ड ने जब डॉक्टरों को रोकने का प्रयास किया तो उस पर डंडो से हमला कर दिया।
  • जिससे उसका एक हाथ टूट गया।
  • पुलिस पर हमला करने पर दो डॉक्टरों को हिरासत में लिया गया है।
  • पुलिस डॉक्टरों के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है।

लखनऊ: मोहनलालगंज में बीए की छात्रा से बंधक बनाकर गैंगरेप, बनाया अश्लील वीडियो

जान बचाकर भागे पुलिसकर्मी

  • जानकारी के मुताबिक, कानपुर के मेडिकल कॉलेज में बने ब्लड बैंक में देर रात खून ना मिलने पर तीमारदारों ने जमकर हंगामा काटा।
  • हंगामे की सूचना पर पुलिस की डॉयल 100 गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन पैथोलॉजी के अस्सिटेंस प्रोफ़ेसर डॉ. योगेंद्र वर्मा और डॉ. मणि शंकर पुलिस से हाथापाई करने लगे।
  • जिससे डायल 100 के सिपाही अपनी जान बचाकर भाग निकले।
  • डॉयल 100 पर तैनात वीरपाल सिंह ने बताया कि रात दो बजे सूचना मिली थी कि डॉक्टर झगड़ा कर रहे हैं और खून नहीं दे रहे हैं।
  • डॉक्टर शराब के नशे में थे और वहां से चले गए।
  • कुछ देर बाद वो लड़कों को बुला लाये और पुलिस से बत्तमीजी करने लगे।
  • डॉक्टर जब पुलिस की सरकारी गाड़ी तोड़ने लगे तो ड्यूटी पर तैनात सिपाही जान बचाकर भाग गए।

Civil कोर्ट में चौथे तल से लिफ्ट टूटकर गिरी, कई घायल!

नशे में धुत से डॉक्टर

  • तीमारदारों की माने तो नशे में धुत्त डॉ. योगेंद्र और मणि शंकर ने इतने पर भी नहीं माने।
  • उन्होंने कई जूनियर डॉक्टरों के साथ डंडो से लैस होकर स्वरुप नगर थाने पर धावा बोल दिया।
  • डॉक्टरों ने थाने में जमकर तोड़फोड़ की पुलिस की मोटरसाइकिल और कुर्सियां पलट दीं।
  • इतना ही नहीं पहरे पर मौजूद होमगार्ड शिवदास गौतम ने जब डॉक्टरों को रोकने की कोशिश की।
  • उस पर डंडो से हमला कर दिया, जिससे उसका एक हाथ टूट गया।
  • थाने पर (kanpur clash) हमला करने वाले दो डॉक्टरों को पुलिस ने हिरासत में लिया है और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

वीडियो: सपा की महिला कार्यकर्ता ने इंस्पेक्टर की वर्दी नोची

https://youtu.be/KI-w7Jw407w

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें