प्रदेश भर में चुनाव की तारीखों का आज चुनाव आयोग ने ऐलान कर दिया है। लेकिन इस बीच कानपुर देहात में SOG ने जाली नोट छापने वाले एक गिरोह के 3 लोगों गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 7 लाख 64 हजार रुपये के जाली 2000 रूपए के नोट बरामद हुए हैं। यही नही इन जाली नोट छापने वालों ने अब तक 70 लाख से ज्यादा के जाली नोट मार्केट में चला चुके है। इस के साथ ही यह भी जानकारी मिल रही है कि विधानसभा चुनाव में इन जाली नोटों का बड़ी मात्रा में इस्तेमाल होना था।
पुलिस ने इनके पास से बड़ी मात्र में नोट छापने वाली सामग्री भी बरामद की
- कानपुर देहात के भोगनीपुर थाना क्षेत्र स्थित पुखराया कस्बे में एसओजी और स्थानीय पुलिस ने छापा मार कर दो-दो हजार के जाली नोट बरामद किये है।
- बता दें कि पकडे गए जाली नोट की रकम 7 लाख 64 हजार रुपये है।
- पुलिस ने इन छापे के साथ जाली नोट छापने वाले एक गिरोह के 3 लोगों को भी गिरफ्तार किया है।
- जिनके नाम सरमेंद्र सचान, प्रसून सचान और आशीष गुप्ता बताये जा रहे हैं।
- गिरफ्तारी के साथ पुलिस को इनके पास से दो प्रिंटर ,एक लेपटॉप ,आधे छपे नोट ,बड़ी मात्रा में सफ़ेद कागज ,पांच मोबाइल ,ब्लेड कटर ,पांच अलग-अलग रंग के रिफलिंग काटेज बरामद हुये है।
- प्राप्त जानकारी के मुताबिक जाली नोटों की छपाई करने वाले इस गैंग ने अब तक 70 लाख से ज्यादा के जाली नोट बाज़ार में चल दिए हैं।
- बात दें कि एसओजी और पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है साथ इनके पीछे जुड़े अन्य सादस्यो की तलाश कर रही है।
- बता दें की आगामी विधान सभा चुनाव में भी इन जाली नोटों का इस्तेमाल होना था।
- लेकिन इसकी भनक एसओजी को लग गई जिसके बाद इस कारवाई अंजाम दिया गया ।
- बता दें कि जिला प्रशासन ने सभी सुरक्षा एजेंसियों को इसकी जानकारी दे दी है।
- जिसके बाद सुरक्षा एजेंसी भी इन आरोपियों से पूछताछ करेगी।
- ज्ञातव्य हो कि पुलिस अभी इस मामले में कुछ कहने से इनकार कर रही है।
ये भी पढ़ें: प्रदेश भर में आचार संहिता लागू, सभी जिलों से बैनर पोस्टर हटाये गये…
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#2000 note
#2000 नोट
#Bhognipur police station
#Election Commission
#elections
#fake currenncy
#fake note
#Kanpur
#kanpur dehat
#kanpur dehat fake note
#racket
#SOG
#Uttar Pradesh
#उत्तर प्रदेश
#एसओजी
#कानपुर
#कानपूर देहात
#गिरोह
#चुनाव आयोग
#छापा
#जाली नोट
#नकली नोट
#पुखरायां
#भोगनीपुर थाना
#विधानसभा चुनाव
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....