यूपी के कानपुर जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब दबंगों ने एक युवक को पहले बेरहमी से पीटा इसके बाद उसके सीने में भाला घुसेड़कर मौत के घाट उतार दिया। हत्या की वारदात से मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। (kanpur dehat murder)
किशोर गृह में कांस्टेबल की सर्विस रायफल से चली गोली, होमगार्ड की मौत
- पुलिस ने इस घटना के बाद मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
- पुलिस का दावा है कि हत्या में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
- जबकि तीन अभी फरार हैं जिनकी गिरफ़्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
कानपुर: नियंत्रण में स्थिति लेकिन डीएम की दूसरी असफलता
शराब के पैसे न देने पर उतारा मौत के घाट
- जानकारी के मुताबिक, कानपुर देहात जिले के मूसानगर थाना क्षेत्र के सनाया सलवाहन गांव में संजय सिंह अपने परिवार के साथ रहता है।
- बताया जा रहा है कि गांव के ही दबंग कुलदीप यादव ने अपने परिवार के लोगों के साथ मिलकर संजय सिंह को बेरहमी से पीटा।
SSB के जवानों ने साफ की विजयपुर गांव की गंदगी
- गांव वालों का कहना है कि दबंगों ने संजय को शराब के पैसे ना देने का आरोप लगाते हुए मारा है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब दबंगों से जान बचाने के लिए संजय भागा तो हमलावरों ने उसके सीने में भाला मारकर हत्या कर दी।
वीडियो: मुहर्रम जुलूस के दौरान बवाल, आगजनी-लाठीचार्ज और पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल
- घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।
- परिजनों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में संजय को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
- यहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
- फ़िलहाल गांव में दहशत का माहौल है वहीं, घर में कोहराम मचा हुआ है।
- सुरक्षा और तनाव की दृष्टि से गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
- पुलिस ने इस घटना (kanpur dehat murder) में दो लोगों को गिरफ्तार किया है बाकी तीन अन्य लोगों की धरपकड़ जारी है।