उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण का चुनाव जारी है। 19 फरवरी यानी आज सुबह 7 बजे से ही यूपी के 12 जिलों की 69 सीटों पर मतदान हो रहा है। मतदान करने के लिए युवा, बुजर्ग सहित सभी मतदाता भारी संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। वहीं कानपुर में दिव्यागों को मतदान स्थल तक पहुंचाने के लिए एक डॉक्टर ने अनोखी पहल शुरू की है।

कानपुर में दिव्याग मतदाताओं के लिए डॉक्टर की पहल

  • कानपुर का एक हॉस्पिटल दिव्यागों को मतदान केंद्रों तक पहुंचाने का काम कर रहा है।
  • दरअसल हॉस्पिटल ने जरूरतमंदों के लिए निशुल्क एम्बुलेंस की सेवा उपलब्ध कराई है।
  • ये एम्बुलेंस लोगों को उनके निवास से रिसीव करके मतदान केंद्रों तक पहुंचा रही है।
  • इसके बाद यहीं एम्बुलेंस दिव्यांग व विकलांग वोटरों को वोट डालवाने के बाद उनके घर तक छोड़ रही है।
  • इस एम्बुलेंस की खासियत ये है कि इसमें एक रैंप लगी हुई।

lucknow third phase voting

  • रैंप के सहारे मरीज को व्हील चेयर पर बैठाकर आसानी से एम्बुलेंस पर चढ़ाया जाता है।
  • जिसके बाद हॉस्पिटल के मालिक डॉक्टर ए.के.अग्रवाल खुद ही उन्हें मतदान केंद्र तक ले जाते है।
  • हॉस्पिटल के मालिक डॉक्टर ए.के.अग्रवाल ने बताया कि मतदान एक महापर्व की तरह होता है।
  • जो लोग शारीरिक रूप से विकलांग है और मतदान केंद्र तक नहीं पहुँच सकते उन्हें ये निःशुल्क सुविधा दी गई है।
  • ताकि जो भी वोट डालने के लिए इच्छुक है और अपने मतों का प्रयोग करना चाहते है।
  • उन्हें मतदान करने में आसानी हो सके।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें