कानपुर :- सपा विधायक इरफान सोलंकी मामले की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई आज से शुरू हो रही है।

आज इरफान सोलंकी की आगजनी और कूटराचित दस्तावेज समेत 7 मामलों में पेशी है। महाराजगंज पुलिस इरफ़ान सोलंकी को सुबह 3 बजे महाराजगंज जेल से लेकर निकली और करीब 11.30 बजे कानपुर कोर्ट पहुंची। जानकारों की माने तो अगर आधार कार्ड मामले में सह आरोपियों ने डिस्चार्ज दाखिल नहीं किया तो इरफान सोलंकी पर आरोप तय होंगे। साथ ही जाजमऊ में आगजनी वाले मामले में इरफान की तरफ से कोर्ट द्वारा लिए गए संज्ञान पर रिवीजन फाइल किया जा सकता है। बाकी अन्य पांच मामलों में इरफान सोलंकी की रिमांड पर सुनवाई होगी। इस दौरान इरफान ने विजयी मुद्रा का साइन बनाते हुए कहा कि उनके मामलों में जीत सच की होगी।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें