जहाँ एक ओर सरकार गरीबों की भलाई के लिए अलग-अलग योजनाये लाती है वहीँ कुछ लोग चंद पैसों के लालच में और अपने स्वार्थ की पूर्ति के लिए इन योजनाओं का गला घोंट देते है. ऐसे ही एक भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है कानपुर में, जहाँ चंद पैसों के लिए गरीबों के हिस्से के मकान के पैसे अपात्र लोगों को दे लिए गए.

पात्रों को छोड़, अपात्रों को दिया पैसा :

कानपुर की बिल्हौर नगर पालिका परिषद् में भ्रष्टाचार का ये मामला सामने आया है. प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में धांधली में धांधली का आरोप खुद चेयरमैन पर लगा है. शादाब खान बिल्हौर नगर पालिका परिषद् के  चेयरमैन है. आरोप है की पात्रो को आवास का पैसा ना दिलवाकर अपात्रों को दे दिया गया. नगर पालिका में बैठक के दौरान पार्षदों ने चेयरमैन पर यह आरोप लगाया. पार्षदों ने चेयरमैन पर पैसा दिलवाने के नाम पर घूस मांगने का भी आरोप लगाया है.
बता दे की प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण पात्रो को मिलना है ढाई लाख रुपया | 
 वहीँ ग्रामीणों का आरोप चेयरमैन ने अपने चहेतो को पैसा दिलवाया है.

एसडीएम ने बैठाई जांच:

एसडीएम ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच बैठा दी है.  एसडीएम् ने साथ ही यह भरोसा दिलाया की दोषी अधिकारियो के खिलाफ की कड़ी कार्यवाही की जाएगी

अन्य ख़बरें:

कानपुर: सावन के लिए आनंदेश्वर मंदिर में किये गये सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

फैज़ाबाद: स्वच्छ भारत सर्वेक्षण के लिए पहुंचेगी केंद्रीय टीम

गाजीपुर: सरकार का गड्ढा मुक्त सड़क का दावा, निकला खोखला

खाकी की नेक पहल: गरीब बच्ची का कराया एडमिशन, की आर्थिक मदद

नोएडा: STF ने MBBS में एडमिशन कराने वाले गैंग का किया खुलासा,दो गिरफ़्तार

मुक़दमे की पेशी के लिए वाराणसी पहुंचे कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें