कानपुर में सीबीआई की टीम ने छापा मारकर चकेरी स्थित केंद्रीय विद्यालय-2 के प्रधानाचार्या के पति और व्यायाम शिक्षक को घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। दोनों मिलकर एक महिला से नौकरी दिलाने के नाम पर 15 हजार रूपये घूस ले रहे थे। हालांकि स्थानीय पुलिस और स्कूल प्रशासन इस मामले में किसी भी तरह की जानकारी से इंकार रहे हैं।
  • बर्रा निवासी वंदना शुक्ला ने चकेरी स्थित केंद्रीय विद्यालय-2 की प्रधानाचार्या के पति मिलन कान्त द्विवेदी के खिलाफ नौकरी के नाम पर घूस मांगने की शिकायत सीबीआई से की थी।
  • वंदना ने सबूत के तौर पर सीबीआई को कॉल डिटेल्स और रिकॉर्डिंग उपलब्ध कराए थे।
  • सीबीआई की आठ सदस्यीय टीम ने सबूतों के आधार पर शनिवार को विद्यालय पर मारा और प्रधानाचार्या के पति मिलन कान्त द्विवेदी और व्यायाम शिक्षक पंकज तोमर को रंगे हाथ पकड़ लिया।
  • महिला का कहना है कि मिलन कान्त रक्षा प्रतिष्ठान में कार्यरत है।
  • महिला ने आरोप लगाया कि इन लोगों ने नौकरी देने के नाम पर 5 लाख रूपये लिए थे।
  • फिर ये लोग वेतन से 30 प्रतिशत की मांग करने लगे।
  • सीबीआई की टीम दोनों को पकड़कर अपने साथ ले गई है। हालांकि स्कूल प्रशासन ने इस मामले में कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें