Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

रेप की नृशंस घटना के विरोध में छात्राओं ने निकाला जुलूस

बीते दिनों पाकिस्तान में एक आठ साल की मासूम जैनब को किडनैप करके उसका रेप किया गया था। रेप करने के बाद मासूम की हत्या कर दी गयी थी।. जिससे बाद पाकिस्तान के साथ पूरे देश में आक्रोश फैला है। लोग अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे है। पूरे पाकिस्तान में जस्टिस फॉर जैनब की मुहिम चल रही है। लोग अपराधी को जल्द से जल्द गिरफ्तार और सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं

छात्राओं ने जूलूस निकाल कर जताया विरोध

सोशल मीडिया से लेकर सड़कों पर लोग मासूम के साथ हुए इस दर्दनाक घटना को इंसाफ मांग रहे हैं। इस दौरान वही आज कानपूर के मदर टेरेसा स्कूल केशव नगर छात्राओं ने सेव चाईल्ड गर्ल ‘ करके एक  रैली निकाली और पाकिस्तान के ध्वस्त सुरक्षा सिस्टम पर आक्रमण करते हुए  छात्राओं ने कहा अब समय आ गया है कि अपने अधिकारो और रक्षा के लिये सड़क पर उतरना पड़ेगा। इस प्रकार के अपराध हमारे दिल मे डर पैदा करते है। ,ये भी एक आतंकवाद है , और हम छात्राओं इस का पुर ज़ोर विरोध करेंगीं

बीते चार जनवरी को दिया था घटना को अंजाम

आपको बता दें कि बीते दिनों भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में एक सात साल की बच्ची जैनब अंसारी की रेप के बाद हत्या कर दी गई. जिसके बाद पूरे पाकिस्तान में इसका विरोध हो रहा है. वहां की कई बड़ी हस्तियों ने इसकी निंदा की है. इस बीच पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल समा की एंकर किरण नाज ने इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना का नायाब तरीके से विरोध किया।

टीवी एंकर बच्ची को गोद में लेकर की थी बुलेटिन

दरअसल ये बात पाकिस्तान की एक टीवी एंकर ने न्यूज बुलेटिन पढ़ने के दौरान कही और उस वक्त उन्होंने गोद में अपनी बेटी को बैठाया हुआ था. समा न्यूज चैनल के एंकर किरण नाज का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर हुआ और उनकी तारीफ हो रही है।

किरण नाज ने न्यूज स्टुडियो में खबर पढ़ने के दौरान गोद में अपनी बेटी को बैठाया हुआ था. बुलेटिन की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा, ”आज मैं किरण नाज नहीं हूं…बल्कि एक मां हूं…इसलिए अपनी बच्ची के साथ बैठी हूं.”

किरण ने कहा, ”इस मुल्क में एक ही झटके में कई दर्जन लोगों का शहीद हो जाना गैर मामूली बात नहीं है. कौन मारता है, क्यूं मारता है इस सवाल का जवाब भी कई बार नहीं मिलता.” भावुक होकर उन्होंने कहा, ”किसी ने ठीक ही कहा…जनाजा जितना छोटा होता है…उतना ही भारी होता है…ऐसा ही नन्हा जनाजा कसूर की सड़कों पर रखा हुआ है…और पूरा पाकिस्तान इसकी बोझ तले दबा हुआ है.”

न्यूज एंकर की बातों से पता चलता है कि बच्ची के मां-बाप अरब में रहते थे. अपने बुलेटिन में किरण नाज ने आगे कहा, ”अजीब कहानी है इस मजलूम और लाचार बच्ची की..उधर मां-बाप अरब में बैठकर दुआ कर रहे थे..इधर कसूर में कोई दरिंदा उसी की जिंदगी की डोर काट रहा था..उधर मां-बाप जैनब के लिए खिलौने खरीद रहे थे..इधर कोई वहशी उसकी लाश कचरे में फेंक रहा था.” समा टीवी की न्यूज़ एंकर ने कहा कि ये सिर्फ एक मासूम बच्ची का कत्ल नहीं है बल्कि पूरे इंसानियत का कत्ल है.

रेप की घटना को अंजाम देने के बाद मासूम की लाश मिली थी कुढ़े में

वायरल हो रहे इस वीडियो में न्यूज एंकर ने पाकिस्तान की सरकार को भी खरी-खोटी सुनाई. इन्क्वायरी और कमेटी बनने का जिक्र करते हुए किरण नाज ने कहा, ”जैनब को आपके इंसाफ की जरूरत नहीं है..उसका इंसाफ कमायत के दिन उसका अल्लाह करेगा…जब वो अपनी छोटी सी कब्र से उठकर पूछेगी कि मुझे किस जुर्म में मारा है?”

कसूर में बुधवार को नाबालिग का शव बरामद होने के बाद हिंसा भड़क गई. लोगों ने पुलिस पर बच्ची को बचाने के लिए कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया. ‘डॉन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, बच्ची को आखिरी बार चार जनवरी को अपने घर के समीप रोडकोट इलाके स्थित ट्यूशन की कक्षा लेते वक्त देखा गया था, जिसके बाद से वह लापता हो गई थी।

Related posts

शिक्षा विभाग आज देगा प्रेजेंटेशन, नक़ल माफियाओं पर हो सकती है चर्चा!

Divyang Dixit
8 years ago

महिला की गला दबाकर की हत्या, हत्या के बाद मिट्टी का तेल डालकर शव को किया आग के हवाले, लड़की के परिजनों ने ससुराल वालो पर दहेज न दे पाने के कारण हत्या करने का आरोप लगाया, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और ससुरालियों के 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, 2013 में हुई थी शादी, थाना चकरनगर क्षेत्र के डिभौली गांव की घटना।

Ashutosh Srivastava
6 years ago

उन्नाव: शिकायत करने गई महिला ने लगाया दरोगा पर छेड़खानी का आरोप

Srishti Gautam
6 years ago
Exit mobile version