कहते है की बुरे काम का बुरा नतीजा होता है ऐसा ही कुछ हुआ कानपुर में जहाँ चोर बैंक ऑफ़ बड़ौदा में चोरी करने गए थे.

क्या है पूरा मामला?

मामला घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के कुढ़नी में का है जहाँ चोरों ने बीओबी बैंक में सेंध लगाते हुए बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देने की योजना बनाई थी. चोरी करने के लिए चोर बैंक में दाखिल भी हुए  मगर जिस कमरें में वो दाखिल हुए वो बैंक का स्टेशनरी रूम था और जिसमें बाहर से लॉक लगा हुआ था।

स्टोर रूम में नहीं था कैमरा:

बैंक कर्मियों की सूचना पर पहुंची पुलिस जाँच में जुट गयी है। बैंक की पिछली दीवार में चोरों द्वारा आसानी से सेंध लगाई और स्टेशनरी रूम में दाखिल हो गये लेकिन कमरें के बाहर लगे ताले ने बैंक को लुटने से बचा लिया। बैंक में केवल सीसीटीवी कैमरें लगे हुए है।बैंक के स्टेशनरी रूम में कैमरा नही लगाया गया है।स्टेशनरी रूम में ना लगा होता ताला तो पूरी बैंक लूट जाती.

जारी है चोरो का तांडव:

चोरों का तांडव कुढ़नी इलाके में काफी दिनों से देखा जा रहा है पुलिस से चंद कदम दुरी पर बनी बैंक पर चोरों द्वारा सेंध लगाना पुलिस की रात्रि गस्त पर सवालियां निशान खड़ा कर रहा है।

अन्य खबरे:

लखनऊ: स्वास्थ्य मंत्री ने जारी किये बाढ़ संबंधी निर्देश

सरकार का महिला सशक्तिकरण का नारा खोखला तभी महिलाओं ने सिर मुंडवाया – रालोद

राजाजीपुरम: सीएमओ ने राशि हॉस्पिटल का संचालन बंद करने का दिया आदेश

लखनऊ: कृष्णानगर में पुलिस चौकी के पास सिपाही को गोली मारी, ट्रॉमा में भर्ती

रिमझिम फुहारों में भी दिखी देशभक्ति, जोश के साथ मनाया गया कारगिल विजय दिवस

प्रधानाध्यापक ने दलित बच्चों का स्कूल में एडमिशन देने से किया मना, हंगामा

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें