यूपी के कानपुर जिले में रविवार को हुयी दो हिंसक घटनाओं के पीछे जिलाधिकारी कानपुर सुरेंद्र सिंह की ये दूसरी नाकामयाबी है। यहां के निवासियों का कहना है कि इससे पहले जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर में हुए दंगे में भी फेल साबित हुए थे। इसके बाद कानपुर में भी फेल साबित हुए हैं। (Kanpur violence)

वीडियो: मुहर्रम जुलूस के दौरान बवाल, आगजनी-लाठीचार्ज और पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल

  • बता दें कि चार दिन पहले से कानपुर में कल्यानपुर थाना क्षेत्र के रावतपुर में हुए बवाल को पुलिस जैसे तैसे रविवार को लाठीचार्ज के बाद शांत करा पाया था।
  • लेकिन रविवार की देर शाम जूही थाना क्षेत्र के परमपुरवा में मोहर्रम का जुलूस दूसरे रास्ते से निकालने को लेकर बवाल हो गया।

मुहर्रम जुलूस के ताजिये में उतरा करंट, 20 झुलसे

  • बवाल इतना बढ़ गया कि फायरिंग, पथराव और आगजनी हो गई।
  • इसमें कई वाहनों को आग लगा दी गई वहीं कई पुलिस अधिकारी और कर्मचारी भी घायल हो गए।
  • फ़िलहाल वर्तमान समय में स्थित कंट्रोल में है।
  • वहीं कानपुर बवाल पर मंत्री सतीश महाना ने बयान देते हुए कहा कि पुलिस की लापरवाही से ये हिंसक घटना हुई है।
  • मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जायेगी।
  • मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने भी घटना को दुःखद बताया है। (Kanpur violence)

वीडियो: डासना देवी मंदिर में महिला ने की फायरिंग, महंत बोले कोई गलत बात नहीं

इलाके में लगाई गई धारा 144

  • जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि मुहर्रम के जुलूस के दौरान भड़की हिंसा के बाद सोमवार को स्थिति नियंत्रण में है।
  • लेकिन क्षेत्र में तनाव बरकरार है। (Kanpur violence)
  • रावतपुर गांव में जहां पर कल पत्थरबाजी की घटना हुई थी वहां पर पुलिस की गाड़ियां लोगों से अपील कर रही हैं घरों से बाहर ना निकलें।
  • पूरे क्षेत्र में सुरक्षा के लिहाज से धारा 144 लगा दी गई है।
  • इलाके में पुलिस और PAC के जवान लगाए गए हैं।
  • पुलिस और पीएसी के जवान क्षेत्र में गस्त कर रहे हैं।
  • उन्होंने बताया कि फिलहाल रात से किसी प्रकार की कोई घटना नहीं हुई है।
  • उन्होंने बताया कि किसी भी इलाके में कर्फ्यू नहीं लगाया गया है।
  • लोगों से अपील की जा रही है कि अफवाहों पर ध्यान ना दें। (Kanpur violence)
  • डीएम ने बताया कि कानपुर की दोनों घटनाओं की प्राथमिक रिपोर्ट मुख्यमंत्री को भेज दी गई है।

SSB के जवानों ने साफ की विजयपुर गांव की गंदगी

 

क्या है पूरा घटनाक्रम?

  • गौरतलब है कि पिछले शनिवार की शाम को दशहरा विजय दशमी पर क्षेत्र में रामलला बारात निकल रही थी।
  • बर्तनवाली गली के पास कुछ धार्मिक झंडे लगे थे।
  • बारात के दौरान कुछ झंडे टूट गए।
  • इसको लेकर इलाके में तनाव बढ़ गया। (Kanpur violence)
  • दूसरे पक्ष के लोगों ने भरोसा दिया कि झंडे ठीक हो जाएंगे लेकिन एक धार्मिक स्कूल से निकले छात्रों ने पथराव कर दिया।
  • इसमें दो लोग घायल हो गए।
  • इसके बाद पुलिस फोर्स पहुंची और मामला शांत करा दिया।
  • रविवार सुबह करीब 7 बजे राम बारात रामलला मंदिर के बाहर पहुंची तो बारात में शामिल लोगों ने जाम लगा दिया।
  • इस दौरान दूसरे पक्ष पर कार्रवाई नहीं होगी बारात रामलला मंदिर में दाखिल नहीं होगी।
  • इसी बीच किसी ने एक धार्मिक स्थल के पास लगे पोस्टर को धारदार हथियार से फाड़ दिया।
  • इसको लेकर माहौल बिगड़ गया। पूरे इलाके में हल्ला मच गया।
  • दोनों पक्षों से सैकड़ों लोग मौके पर पहुंचे और जमकर पथराव हुआ।
  • पत्थरबाजी में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। (Kanpur violence)
  • माहौल बिगड़ा तो पीएसी, आरएएफ तथा दस थानों की फोर्स एसपी वेस्ट के नेतृत्व में पहुंची और लाठी फटकार कर सभी को घरों के भीतर नजरबंद कर दिया।

“स्वच्छता मैराथन” में CM ने दिलाई स्वच्छता की शपथ

  • चेतावनी दी गई कि यदि घर से कोई निकला तो पुलिस सख्ती से पेश आएगी।
  • सुबह करीब 11 बजे डीएम, डीआईजी ने दोनों पक्षों के सम्मानित लोगों को रावतपुर चौकी बुलाया।
  • अभी यहां सुलह समझौते पर बातचीत चल रही है।
  • एक तरफ जहां पुलिस प्रशासन रावतपुर रामलला मंदिर और उसके आसपास जुलूस के रुट बदलने के आरोप में उपजे तनाव और रामलला मंदिर में लाठीचार्ज के बाद उपजे तनाव को नियंत्रित करने में लगा हुआ था, वहीं जूही परमपुरवा इलाके में विवाद की भनक तक नहीं लगी।
  • जुलूस निकालने के दौरान ही अचानक ही पथराव हो गया।
  • घटना में सीओ की जीप और तीन चार बाइक जला दी गई।
  • दूसरे रास्ते से निकालने के विरोध में पथराव और आगजनी हो गई।
  • पुलिस ने उपद्रवियों पर लाठीचार्ज किया और उन्हें भागने के लिए रबर बुलेट चलाई।
  • इस घटना में दर्जनों लोग घायल हो गए।
  • घायलों में कईपुलिस अधिकारी भी शामिल हैं। (Kanpur violence)

चरखा चलाते हुए बोले सीएम योगी- खादी को बढ़ावा दे रही सरकार

दर्जनों गाड़ियों में लगाई आग

  • बवाल इतना भयंकर था कि आक्रोशित लोगों ने दर्जनों गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया।
  • आप को याद होगा जिस तरह अभी पिछले दिनों डेरा सच्चा सौदा सिरसा में जैसी घटना हुई थी ठीक उसी तरह कानपुर अचानक चल उठा।
  • घटना के दौरान सड़क पर ईंट-पत्थर ही नजर आ रहे थे।
  • पुलिस के पास टियर गैस के गोले थे लेकिन अधिकारियों की तरफ से कोई आदेश ना मिलने के चलते वह धरे के धरे रह गए।

वीडियो: पुलिस की लापरवाही से दो पक्षों में भिड़ंत, पथराव के बाद हुआ लाठीचार्ज

  • नतीजा ये हुआ कि पुलिस को मुंह की खानी पड़ी।
  • हालांकि बवाल बढ़ा तो अधिकारी मौके पर पहुंचे।
  • आगजनी के बाद फायरब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाई।
  • पुलिस रुट मार्च के जरिये लोगों से घर में जाने की अपील कर रही थी।
  • फ़िलहाल क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। (Kanpur violence)

https://youtu.be/YAmnRe2vrTA

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें