Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

कांवड़ यात्रा 2018 में गलत बर्ताव करने वाले ड्यूटी पर लगे कर्मचारी होंगे बर्खास्त- डीजीपी

kanwar yatra 2018: DGP UP Gives instruction for tight security

kanwar yatra 2018: DGP UP Gives instruction for tight security

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शुक्रवार को मेरठ कमिश्नरी सभागार में प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार और प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने सभी विभागों की अंतरराज्य बैठक की जिसमें उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश आदि राज्यों के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए। इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग, बिजली विभाग, नगर निगम, चिकित्सा विभाग, खाद्य विभाग आदि के अधिकारी मौजूद रहे।

प्रमुख सचिव गृह ने सभी को निर्देश दिया है कि कावड़ यात्रा में जिन लोगों की ड्यूटी लगाई गई है वह कावड़ियों के साथ बेहतर बर्ताव करें यदि किसी के बर्ताव में जरा सी भी कमी पाई गई तो उसके खिलाफ सीधे बर्खास्तगी की कार्रवाई होगी, वहीं उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए कि इस बार 15 से 20 फीसदी महिला कावड़ियों की संख्या रहेगी इसलिए कावड़ यात्रा में महिला पुलिसकर्मियों को भी लगाया गया है। वहीं कावड़ के दौरान शिविर लगाने वाले शिविर संचालकों को भी सुरक्षा रखने के निर्देश दिए गए हैं। प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी डीजे बंद व लाठी-डंडों को लेकर कुछ नहीं बोले और उठ कर चले गए।

प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार ने कहा कि इस बार कावड़ को पॉलिथीन मुक्त रखने की कोशिश रहेगी। जगह-जगह लगे शिविरों पर भी पॉलिथीन मुक्त के बैनर लगाए जाएंगे। साथ ही अलाउंस मेंट के जरिए कावड़ यात्रा में कावड़ियों को पॉलिथीन के इस्तेमाल नहीं करने की अपील की जाएगी। इससे एक संदेश भी जाएगा और कुछ हद तक पॉलिथीन पर भी प्रतिबंध लगेगा। अगले वर्ष दोनों पटरी होगी चालू

प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार ने पत्रकार वार्ता में बताया कि अगले साल तक वह गंग नहर की दोनों पटरियों को चालू कर देंगे, जिसके बाद हाईवे को बंद नहीं करना पड़ेगा। इसलिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसी साल से ही पीडब्ल्यूडी विभाग को यह प्रस्ताव भेज दिया है। प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार और डीजीपी ओपी सिंह ने अधिकारियों से कहा कि शुक्रवार को हुई अंतरराज्य बैठक का रिजल्ट वह 15 से 20 दिन बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करके जानेंगे, जो निर्देश बैठक में दिए गए हैं यदि वह पूरे नहीं मिले तो संबंधित विभाग के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

इस वर्ष प्रदेश में वेस्ट ट्रेन हादसों को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ गंभीर हैं इसलिए उन्होंने प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी को रेलवे के अधिकारियों से भी बैठक करने की निर्देश दिए हैं। प्रमुख सचिव गृह ने बताया कि ट्रेन हादसों को लेकर वह बेहद गंभीर हैं और रेलवे के अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लगातार बात कर रहे हैं इसलिए कावड़ यात्रा में ट्रेनों में भी रेलवे व जीआरपी के अलावा अन्य पुलिस बल भी लगाया जाएगा।

ये भी पढ़ें-

मुजफ्फरनगर: किशोरी की दुष्कर्म के बाद हत्या, पेड़ से लटका मिला शव

गोपालदास नीरज का निधन: राजकीय सम्मान के साथ निकाली जाएगी अंतिम यात्रा

Justdial पर रजिस्ट्रेशन कराके ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार

चिनहट: दोस्तों ने शराब पीने के लिए कर दी युवक की पीट-पीटकर हत्या

हाथरस: बारिश से धंसा मथुरा-कासगंज रेलवे ट्रैक, टला बड़ा हादसा

लखनऊ: गुडंबा में घर के बाहर सो रहे 3 बच्चों को डंपर ने कुचला, मौत

लखनऊ: हजरतगंज में दिनदहाड़े 9 लाख रुपये की लूट, पुलिस मान रही संदिग्ध

एक्शन में एसएसपी: गैर हाजिर मिले राम-राम बैंक पुलिस चौकी के सभी पुलिसकर्मी निलंबित

ऑक्सीजन के अभाव में 4 घंटे तड़पती रही बच्ची, 21 घंटे बाद मौत

Related posts

सीएम योगी ने मिर्जापुर सोलर प्लांट का किया निरीक्षण

Sudhir Kumar
7 years ago

भाजपा प्रदेश मुख्यालय में देर रात शार्ट सर्किट से लगी आग, आईटी सेल जल कर हुई राख

UPORG DESK 1
6 years ago

अखिलेश-मायावती के एक साथ आने पर नरेश अग्रवाल ने किया ‘बड़ा खुलासा’!

Shashank
8 years ago
Exit mobile version