सावन के महीने में देश भर में कांवड़ यात्रा निकल रही है. यूपी में भी सवाल के महीने में शिवभक्तों का उत्साह देखते ही बनता है. शिवभक्त बसों में भरभर कर भगवान शिव के दर्शन करने जा रहे हैं. 12 ज्योतिर्लिंगों पर जल चढ़ाने के लिए लोगों में उस्ताह है.

इलाहाबाद में भी सावन के महीने में ये उत्साह देखने को मिल रहा है. लेकिन ये उस्ताह तब हंगामें में बदल गया जब बस की टक्कर से एक कांवरिया घायल हो गया और वहां मौजूद कांवरियों ने जमकर बवाल मचाया.

पुलिस चौकी पर शिवभक्तों ने किया पथराव:

  • इस घटना के बाद शिवभक्त बेहद गुस्से में थे.
  • उन्होंने आसपास के कई वाहनों पर पत्थर फेंके.
  • पुलिस चौकी को भी कांवरियों ने निशाना बनाया.
  • पुलिस चौकी पर कांवरियों ने पथराव किया।
  • वहीँ घायल कांवरिये की हालत गंभीर बताई जा रही है.
  • उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
  • हंडिया थाना क्षेत्र के बड़ौत इलाके में हुई घटना के बाद आसपास के कांवरिये भी जमा हो गए.
  • उन्होंने बस चालक पर कार्रवाई करने की मांग की.
  • उत्तराखंड से कांवड़ यात्रा का आगाज आगामी नौ जुलाई को होगा.
  • जिसमे दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के साढ़े 4 करोड़ से ज्यादा कांवड़िये  यात्रा करेंगे.
  • ये कांवड़िये हरिद्वार में हर की पैड़ी पर कांवड़ भरने पहुँचेंगे.
  • जिसके बाद पश्चिमी यूपी के रास्ते उनकी कांवड़ यात्रा की शुरुआत हो जायेगी.
  • ये यात्रा करीब 17 दिन तक चलेगी.
  • लेकिन इस महाकांवड़ यात्रा पर इस बार आतंक की काली छाया भी मँडरा रही है.
  • कांवड़ यात्रा में आतंकी हमले की आशंका सेन्ट्रल इंटेलिजेंस ब्यूरो ने जताई है.
  • जिसे देखते हुए योगी आदित्य़नाथ सरकार की पुलिस ने अपनी कमर कस ली है.
  • इसके साथ ही यात्रा में हरिद्वार से लेकर दिल्ली तक सेना का कड़ा पहरा रहेगा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें