राज्यसभा चुनाव में ‘क्रास वोटिंग’ की आशंका की खबरों से हरकत में आए उत्तर प्रदेश के सभी प्रमुख राजनीतिक दल अब अपने विधायकों को एकजुट रखने के लिए कोई कोर कसर बाकी नहीं रख रहे हैं। राज्यसभा चुनाव के मतदान में अभी तीन दिन बाकी हैं। यूपी से राज्यसभा में 11 सीटों के लिए चुनाव होना है जबकि यहां से 12 उम्मीदवारों ने नामांकन किया हुआ है।
  • कुछ ऐसा ही हाल विधान परिषद का भी है। जहां कुल 13 सीटों के लिए चुनाव होना है और मुकाबले में 14 प्रत्याशी मैदान में हैं।
  • आज बुधवार को यहां लखनऊ में कांग्रेस विधानमंडल दल की बैठक की बैठक हुई, जिसे कांग्रेस विधायकों को एकजुट रखने की कोशिशों के तौर पर देखा जा रहा है।
  • कांग्रेस विधानमंडल की इस बैठक में 29 कांग्रेस विधायकों में से 27 विधायक मौजूद रहें। वहीं कांग्रेस की ओर से विधानसभा प्रत्याशी बनाये गये दीपक सिंह भी बैठक में शामिल हुए।
  • कांग्रेस की तरफ से राज्यसभा उम्मीदवार घोषित किये गये कपिल सिब्बल इस बैठक में शामिल नहीं हुए, बताया जा रहा है कि वह जरूरी कामों की वजह बैठक में नहीं आ पायें।
  • सिब्बल आज शाम लखनऊ आयेंगे और उन्होंने हजरतगंज स्थित होटल जैमिनी कॉन्टिनेंटल में कांग्रेस विधायकों के लिए एक भोज भी आयोजित किया है।
  • वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कपिल सिब्बल के साथ कांग्रेस सांसद राज बब्बर भी मौजूद रहेंगे।
  • मालूम हो कि गुजरात के एक बड़े कारोबारी की पत्नी प्रीति महापात्रा ने नामांकन के आखिरी दिन 31 मई को राज्यसभा के लिए नामांकन करके कपिल सिब्बल की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
  • कांग्रेस के पास 29 विधायक हैं, जबकि राज्यसभा में जीत के लिए एक प्रत्याशी को 34 मतों की जरूरत होगी।
  • यूपी विधानसभा में कुल 403 सीटें हैं। जिसमें सपा के 229, बसपा के 80, बीजेपी के 41, कांग्रेस के 29 विधायक हैं। बाकी छोटी पार्टियों के या फिर निर्दलीय विधायक हैं।

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश से कपिल सिब्बल को बनाया राज्यसभा उम्मीदवार!

प्रीति महापात्रा ने उड़ायी “वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल” की नींद!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें