Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

कासगंज अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल

kasganj district hospital

प्रदेश में बीजेपी की सरकार बने 10 महीने होने को जा रहे हैं लेकिन अभी भी स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही की ख़बरें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. डॉक्टर्स की कमी का हवाला देना अब यहाँ आम बात हो गई है. कासगंज अस्पताल की बदहाली की कहानी यहीं नहीं ख़त्म होती है. इन्ही के पीछे CMO और CMS भी छिपते दिखाई देते हैं.

कासगंज अस्पताल में बदहाली का आलम

जिला चिकित्सालय में मिलने वाली स्वास्थ सेवा की पोल खुलती हुई दिखाई दे रही है. यहां मिलने वाली स्वास्थ सेवा पलीता लगता हुआ दिख रहा है. आपको बतादें एक लंबे अरसे से कासगंज जनपद के जिला अस्पताल में डॉक्टरों की कमी चल रही जिस कमी के कारण यहां तैनात सीएमओ सीएमस को भी यह जवाब सा रट गया है. सब अपनी अपनी जिम्मेदारी से इस तरह के कैमरे पर न बोलते हुए यही बयान देना उचित समझते है. जनता को इस जिला अस्पताल का कोई लाभ मिलता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है. जमीनी हकीकत ये है कि इस अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सेंटर का कोई पहला मामला नही इससे पूर्व में भी तैनात डॉक्टर काफी दबंग थे वो उनका भी आम जनता के प्रति व्यवहार सही नही था और आज भी अल्ट्रासाउंड सेंटर पर लगा ताला पूरे सिस्टम की पोल खोल रहा है.

CMO तक दे रहे हैं रटा-रटाया जवाब

दूर दराज से आये मरीजो मायूस होकर बेरंग वापस लौटना पड़ा रहा. सीएमओ और सीएमस से जब इस पूरे मामले पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि तैनात डॉक्टर अभी छुट्टी पर गए हुए है और जो डॉक्टर हमे यहां के लिए मिले है वो यहां ज्वाइन करना जरूरी नही समझ रहे है. अब देखने वाली बात होगी कासगंज जिला अस्पताल की स्वास्थ सेवा कब तक अपने बदहाली के आंसू बहाती रहेगी. क्या यहां की स्वास्थ्य सेवा सुधरेगी या ऐसी ही चलती रहेगी?

Related posts

TET: 1634 सेंटर्स में 9,76,760 अभ्यर्थियों की परीक्षा शुरू

Divyang Dixit
7 years ago

लखनऊ: स्कूल प्रबंधन ने रूबेला एंड मीजल्स टीकाकरण से किया इनकार

UPORG DESK 1
6 years ago

अन्ना हजारे नें किसानों की समस्या के लिए लिखा प्रधानमंत्री को पत्र

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version