Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

कासगंज: डीएम ने चन्दन के परिवार को सौंपा 20 लाख का चेक

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में तिरंगा यात्रा के दौरान हिंसा में चंदन की मौत के बाद सोमवार को भी छिटपुट घटनाओं का दौर जारी रहा. कई इलाकों में आगजनी की घटनाएं हुई. कुछ बंद पड़ी कुछ दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया, कहीं पुलिस ने सब्जी खरीद रहे लोगों को पीटा. हालांकि चंदन की हत्या का आरोपी शकील अभी भी फरार है, जबकि उसके घर से तलाशी के दौरान पुलिस ने देशी बम और पिस्टल बरामद की है. पुलिस लगातार सघन तलाशी अभियान चलाकर दोषियों को पकड़ने की कोशिश में जुटी हुई है. वहीँ इस हिंसा के पीछे साजिश के अंदेशे ने अफसरों की नींद उड़ा दी है.

चन्दन के परिवार ने की शहीद का दर्जा देने की मांग

कासगंज में तिरंगा यात्रा में चंदन की हत्या का मामला अभी थमा नहीं है. सीएम योगी के निर्देश पर पीड़ित परिवार को चेक देने पहुंचे डीएम के सामने पीड़ित परिवार ने चेक लेने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि बेटे को शहीद का दर्जा दिया जाये और कासगंज में चंदन चौक बनाने की भी मांग की. परिजनों ने सीएम को बुलाने की मांग की. अधिकारियों के मनाने के बाद चेक लिया और डीएम ने परिवार का 20 लाख चेक दिया.

आगजनी की तस्वीरें CCTV में कैद

कासगंज में आगजनी करने वाले उपद्रवी CCTV में कैद हुई हैं. शहर के रेलवे रोड पर दुकान में की आगजनी की तस्वीरें कैद हुई हैं. दुकान में आगजनी करके भागे उपद्रवी. कासगंज में आगजनी की घटनाएँ हुई हैं. शहर में 3 जगहों पर उपद्रवियों ने की आगजनी. नदरई गेट इलाके में मकान में लगाई आग जबकि मनौटा गली में बंद मकान में आगजनी की है.

गिरफ्तार लोगों ने स्वीकार की साजिश की बात:

गिरफ्तार किये गए कुछ आरोपियों का कहना है कि माहौल गर्म रखने के लिए आगजनी की जा रही थी. वहीँ चन्दन के हत्यारोपियों को स्थानीय नेताओं द्वारा संरक्षण दिए जाने की बात भी सामने आई है. हिंसा फ़ैलाने वालों पर रासुका लगाने की तैयारी हो रही है. इसमें दोनों पक्षों की तरफ से आगजनी और तोड़फोड़ करने वालों की गिरफ़्तारी की गई है.

Related posts

कुछ लोग समाजवादी पार्टी को कर रहे कलंकित- शिवपाल यादव

Shashank
7 years ago

बीजेपी सांसद राघव लखन पाल लोक तंत्र बचाव अभियान के चलते उपवास पर बैठे,  शाम पांच बजे तक रहेंगे उपवास पर, सेंकड़ों समर्थकों साथ कर रहे हैं उपवास, पीएम मोदी के आह्वान पर उपवास जारी।

Ashutosh Srivastava
6 years ago

सपा विधायक हरिओम यादव ने राम गोपाल के जन्मदिन को बताया फ्लॉप

Shashank
6 years ago
Exit mobile version