दिल दहला देने वाली घटना को विकलांग ने दिया अंजाम फायर मिस होने पर दोबारा तमंचा लोड कर बड़े ही इत्मीनान से मारी गोली।

कासगंज– एक तरफ जहा सरकार कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रही है साथ ही लॉक डाउन को लेकर पुलिस पेट्रोलिंग कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ कासगंज से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है यहाँ एक विकलांग ने 60 वर्षीय महिला की गोली मार दी इतना ही नही फायर मिस होने पर दोबारा तमंचा लोड कर बड़े ही इत्मीनान से दुसरी गोली चला कर महिला की  हत्या कर दी हालाकि इस दरमियां हुई वारदात कैमरे में कैद हो गयी वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। फ़िलहाल आरोपी मौके से फरार है।

ज़मीन को लेकर हुये विवाद में चलाई गोली

घटना के बाद पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए अग्रिम कार्यवही में जुट गयी मिली जानकारी के मुताबिक कासगंज के सोरों क्षेत्र में ज़मीन को लेकर हुये विवाद में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी।पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सोरों क्षेत्र के होडलपुर गांव में मकान के विवाद को लेकर पड़ोसी मोनू नाम के युवक ने बुजुर्ग महिला ज्ञानवती की गोली मारकर हत्या की।उन्होंने बताया हत्या के बाद आरोपी मोनू मौके से फरार हो गया है फिलहाल सोरों थाना पुलिस मोनू की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है। अब बड़ा सवाल यह है कि आखिर विकलांग के पास असलहा कैसे आया वही पुलिस कब तक आरोपी की गिरफ्तारी करती है।

पड़ोसियों पे भी होगी कार्यवाही नही दी पुलिस को जानकारी।

वही जब इस सम्बन्ध में डॉक्टर पवित्र मोहन त्रिपाठी (ASP) से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि विकलांग द्वारा गोली कांड की घटना को अंजाम दिया गया है जहाँ महिला की मौत हो गयी है एक विडीओ भी वायरल हुआ है जो की आस पास के पड़ोसियों ने बनाया है कि इन सभी के द्वारा न तो उसे रोकने का प्रयास किया गया न ही घटना के बारे में जानकारी दी गयी।इनके खिलाफ भी कार्यवाही की जा रही है साथ ही मोनू की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गयी है जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें