Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

कासगंज हिंसा: हिन्दू समाज पार्टी फूंकेगी सीएम योगी का पुतला

Hindu samaj party burned CM Yogi effigy

Hindu samaj party burned CM Yogi effigy

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिला में तिरंगा यात्रा के दौरान हुई हिंसा के दौरान हिंसा में चंदन अभिषेक पुत्र सुशील गुप्ता निवासी साहब वाला पेच की हत्या के मामले में शनिवार को मृतक का अंतिम संस्कार किया गया। इस घटना के विरोध की आंच राजधानी लखनऊ में भी आ पहुंची। राजधानी लखनऊ में हिन्दू समाज पार्टी की विंग ‘हिंदू छात्र संघ’ के नेतृत्व में कार्यकर्ता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दोपहर दो बजे हजरतगंज में पुतला फूंकेंगे। कार्यकर्ता भाजपा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पीड़ित परिवार को न्याय देने की मांग करेंगे। हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी ने बताया कासगंज में तिरंगा यात्रा के दौरान हुई हिंसा के दौरान एक युवक की मौत हो गई। इस घटना में दूसरा युवक गोली लगने से घायल हो गया। हिंसक घटना ने पूरे प्रदेश की कानून-व्यवस्था को ध्वस्त कर दिया है। इसके विरोध में हजरतगंज चौराहे स्थित गांधी प्रतिमा पर हिंदू छात्र संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी अनुराग के नेतृत्व में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका जायेगा।

अगले पेज पर पूरी खबर के साथ देखें वीडियो…

पीड़ित परिवार ने की नौकरी और मुआवजे की मांग

कासगंज में हुई हिंसा के दौरान युवक की मौत के मामले में पीड़ित परिवार की मुक्तिधाम पर मौजूद सांसद राजवीर सिंह के साथ झड़प भी हुई। न्याय की मांग करते लोगों ने चिता को मुखाग्नि देने से रोक दिया और बैठे धरने पर बैठ गए। आक्रोशित लोग पीड़ित परिवार को न्याय, उचित मुआबजा और एक सरकारी नौकरी की मांग कर रहे थे। इसके बाद सांसद ने सीएम से परिवार की बात कराई। सीएम योगी ने मृतक के परिजनों को हर संभव मदद दिलाये जाने का आश्वासन दिया तब अंतिम संस्कार किया गया। इस घटना में वैश्य समाज के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी सीएम योगी की बात हुई है। सीएम ने उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

तिरंगा यात्रा के दौरान भड़की थी हिंसा

उत्तर प्रदेश के कासगंज में गणतंत्र दिवस के मौक़े पर शुक्रवार को निकाली जा रही तिरंगा यात्रा के दौरान हुई एक झड़प ने हिंसक रुप ले लिया था। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आनंद कुमार के मुताबिक इस घटना के बाद करीब दो दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है और कासगंज में क़र्फ्यू लगा दिया गया है। पुलिस के हवाले आई रिपोर्टों के मुताबिक हिंसा में एक युवक की मौत हो गई और कुछ अन्य घायल हो गए। अलीगढ़ मंडल के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) संजीव गुप्ता ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर रैली निकालते समय कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव किया। आसपास के जिलों से फोर्स मंगायी गयी है। उन्होंने बताया कि नगर में कर्फ्यू लगा दिया गया है। स्थिति तनावपूर्ण, किन्तु नियंत्रण में है। बता दें कि 1993 में भी यहां एक छोटी सी झड़प ने सांप्रदायिक दंगे का रूप ले लिया था और बाद में इसी वजह से राज्य के दूसरे हिस्सों में भी दंगे हुए थे। मुख्यमंत्री ने भी घटना की निंदा की करते हुए अधिकारियों को स्थिति पर नज़र रखने के निर्देश दिए हैं।

बवाल में युवक की मौत के बाद लगाया गया कर्फ्यू

गणतंत्र दिवस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की तिरंगा यात्रा आज यहां पर बड़े ही सांप्रदायिक बवाल की भेंट चढ़ गई। शुक्रवार को सुबह 10 बजे वर्ग के युवा तीन दर्जन बाइकों पर तिरंगा यात्रा एवं जुलूस निकाल रहे थे। तिरंगा यात्रा का काफिला जब शहर के बड्डू नगर मोहल्ले में पहुंचा तो वहां मौजूद दूसरे वर्ग के युवकों ने किसी बात को लेकर उनका विरोध किया। इस तिरंगा यात्रा पर सम्प्रदाय विशेष के लोगों ने पथराव किया। इसके बाद से माहौल बिगड़ गया। पथराव तथा आगजनी के बाद भारी मात्रा में पुलिस बल वहां पहुंचा। फायरिंग में घायल दो लोगों में से एक की मौत हो गई थी।

आग लगाकर फैलाई गई दहशत

बवाल के बाद कासगंज शहर में पुलिस की ओर से कर्फ्यू लगा दिया गया है। बवाल के दौरान शहर के बस स्टेट रोड पर पेट्रोल पंप के बिल्कुल पास उपद्रव करने वालों ने कबाड़े मे आग लगा दी थी। जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई थी। पुलिस फोर्स ने पहुंचकर दमकल बुलाकर आग पर काबू पाया। डीएम और एसपी भी मौके पर पहुंच गए थे। इस मामले में आसपास के इलाकों से भी पुलिस फोर्स बुलाई गई है। फ़िलहाल पुलिस ने दोनों वर्ग से दो दर्जन लोगों को अपनी हिरासत में लिया है। इसके बाद भी शहर में तनाव बरकरार है।

[foogallery id=”176599″]

Related posts

RBI ने जारी की रिपोर्ट, अखिलेश ने बताया क्या हुआ पुराने नोटों का

Praveen Singh
7 years ago

हरदोई-डीएम ने सांडी में मंडी स्थित क्रय केंद्रों का किया निरीक्षण ।

Desk
3 years ago

बहराइच: गांव में दो गुटों के बीच हुआ जमकर बवाल, 3 घायल

Short News
6 years ago
Exit mobile version