Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

कासगंज हिंसा: ड्रोन से रखी जा रही उपद्रवियों पर नजर

kasganj violence

गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा यात्रा पर पथराव के बाद भड़की हिंसा ने युवक चंदन की जान ले ली जिसके बाद पूरे कासगंज को हिंसा की आग ने अपनी चपेट में लिया. उत्तर प्रदेश के कासगंज जिला में तिरंगा यात्रा के दौरान हुई हिंसा के दौरान हिंसा में चंदन की हत्या के मामले में शनिवार को मृतक का अंतिम संस्कार किया गया. परिजन पहले तो अंतिम संस्कार के लिए तैयार नहीं थे लेकिन कड़ी सुरक्षा के बीच जब स्थानीय सांसद ने सीएम योगी से परिजनों की बात करवाई इसके बाद मृतक का अंतिम संस्कार किया गया. वहीं फायरिंग में गोली लगने से घायल नौशाद का इलाज अलीगढ़ में चल रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया था.

ड्रोन से रखी जा रही उपद्रवियों पर नजर

तीसरे दिन सुबह कुछ घटनाओं के बाद पुलिस अब ड्रोन की मदद से शहर के दंगाईयों पर नजर रख रही है. पुलिस अधिकारियों की तरफ से लगातार बयान आ रहे हैं कि स्थिति अब नियंत्रण में है और धीरे-धीरे जनजीवन सामान्य हो जायेगा लेकिन इसमें थोड़ा वक्त लगेगा और पुलिस किसी प्रकार की लापरवाही अपने तरफ से बरतने के मुड में नहीं है. पुलिस ने ऐक्शन दिखाते हुए अब स्थिति पर काबू पा लिया है. जिले की निगरानी के लिए पुलिस ड्रोन की मदद ले रही है.

आरोपी शकील के घर से देशी बम और पिस्टल बरामद:

चन्दन की हत्या का आरोपी शकील अभी भी फरार है जबकि आज उसके घर से तलाशी के दौरान देशी बम और पिस्टल बरामद की गई है. कासगंज के कई इलाकों में आज भी आगजनी की घटनाएँ हुई हैं और बंद पड़ी कुछ दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया है. वहीँ पुलिस लगातार सघन तलाशी अभियान चलाकर दोषियों को पकड़ने की कोशिश में जुटी हुई है. लगातार पुलिस धर-पकड़ का अभियान चलाये हुए हैं.

Related posts

फर्जी खाद्य सुरक्षा अधिकारी पर दर्ज हुआ मुकदमा,गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

Desk
2 years ago

मंत्री मनोज सिन्हा के पहल से बच्चे हो रहे स्मार्ट

Vishesh Tiwari
7 years ago

युवक पर दबंगों ने जमकर बरसाया कहर, युवक को लाठी डंडे के मरणासन्न कर सड़क किनारे निर्वस्त्र कर फेंका, गोविंद नगर थाना क्षेत्र के रतनलाल नगर की घटना, सड़क किनारे पड़ा देख क्षेत्रीय लोगो ने दी पुलिस को सूचना, घायल युवक नही बता पा रहा है अपना नाम, गम्भीर हालात में हैलेट में भर्ती।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version