काशी-पूर्वांचल का जीवन आसान होगा, हम विकास के लिए काम कर रहे : पीएम नरेन्द्र मोदी

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान |
  • अपना वादा निभाने आया हूं , 2016 में आज के ही दिन आया था, मत्था टेका था यहां लंगर खाया था |
  • 50 करोड़ की लागत से विस्तार होगा, रविदास मंदिर के आसपास विस्तार होगा |
  • मेन सड़क छोड़कर एक रास्ता और बनेगा |
  • कांस्य की प्रतिमा पर निर्माण भी होगा, लाखों श्रद्धालुओं को सुविधाएं मिलेंगी |
  • करोड़ों लोगों की यहां आस्था है, पवित्र धरती की सेवा करने का मौका मिला |
संत रविदास के विचारों का विस्तार असीम, रविदास जयंती की सभी को शुभकामनाएं
  • सबका साथ सबका विकास के साथ ईमानदारी के साथ काम कर रहे हैं |
  • काशी-पूर्वांचल का जीवन आसान होगा, हमारी हर योजना विकास की ओर |
  • हर योजना रविदास जी से प्रेरित है, गरीब को मुफ्त में बिजली कनेक्शन दिया |
  • किसान के खेत तक पानी पहुंचाया, 12 करोड़ किसानों को 6 हजार की मदद |
  • समाज के निचले वर्ग को ऊपर उठाएंगे, जाति-धर्म के आधार पर भेदभाव ना हो |
  • गुरू के दिखाए रास्ते पर चलना होगा |
कुछ लोग सिर्फ स्वार्थ ध्यान रखते हैं, सच्चा श्रम ही ईश्वर का रूप
  • ये बात गुरू जी ने बोला था, भ्रष्टाचार की यहां कोई जगह नहीं |
  • 5 लाख तक आय पर टैक्स हटाया, जनता का पैसा लूटने वालों का सजा मिल रही |
  • मेहनत से कमाने वालों को सम्मान दिया |
  • पिछले साल मगहर मैं संत कबीर जी के दर्शन करने गया था |
  • गुरू नानक जयंती विश्व स्तर पर मनाई, पूरी श्रद्धा के साथ सम्मान दिलाने का काम |
  • जातियों में भेदभाव गलत बात है, इससे समाज को बड़ी हानि हुई है |

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

uttar Pradesh  Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमेंफेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर परफॉलो करें

यूट्यूबचैनल (YouTube)  को सब्सक्राइब करें

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें