हैकर आये दिन सरकारी वेबसाइटों को निशाना बना रहे हैं. ताज़ा मामला यूपी के रामपुर का है जहाँ हैकरों ने नगर पालिका की सरकारी वेबसाइट को अपना निशाना बनाया है. नगर पालिका की सरकारी वेबसाईट को हैक कर हैकरों ने कश्मीरी की आज़ादी की मांग की. इस दौरान प्रशासन ने वेबसाईट को रिस्टोर कर के मामले को रफा दफा कर दिया.

ये भी पढ़ें :जांच के बाद मालूम होगा आग लगने के कारण-प्रमुख सचिव चिकित्सा

सरकारी वेबसाइट पर नज़र आये देश विरोधी नारे-

kashmiri hacker hacked official website of rampur municipality

  • हैकरों ने एक सप्ताह पूर्व रामपुर नगरपालिका परिषद् की अधिकारिक वेबसाईट हैक कर लिया.
  • जिसके बाद से इस वेबसाईट पर वापस जाओ … भारत वापस जाओ… हमें आज़ादी चाहिए जैसे नारे नज़र आने लगे.

kashmiri hacker hacked official website of rampur municipality

  • लेकिन हैरानी की बात ये है की इतना सब होने के बाद भी बेखबर प्रशासन की आँख नही खुली.
  • करीब 8 दिन बाद जब लोगों की शिकायत पर अधिकारियों की आँखें खुली.
  • तो नगरपालिका की वेबसाईट को रिस्टोर करा के मामले को रफा दफा कर दिया गया.

ये भी पढ़ें: गुडम्बा में डबल मर्डर: दो महिलाओं की हत्या से सनसनी!

  • इस दौरान पुलिस में आईटी एक्ट के तहेत अवैध रूप से वेबसाईट हैक करने की शिकायत कर के अपना पल्ला भी झाड लिया गया.
  • लेकिन किसी ने भी वेबसाईट पर देश के खिलाफ नारेबाजी और देश द्रोह की शिकायत नहीं की.
  • यही नही इस गंभीर मामले में ख़ुफ़िया एजेंसियों और सुरक्षा तंत्र को सूचित करने का कष्ट भी उठाया गया.

वेबसाइट पर हैकर ने कश्मीरी होने का किया दावा-

  • रामपुर नगर पालिका परिषद् की सरकारी वेबसाईट npprampur.in को करीब 8 दिन पहले हैक कर किया गया.
  • हालाँकि इस मामले में पहले तो अधिकारी बेखबर बने रहे.
  • लेकिन बाद में सूचना मिलने पर उन्होंने आननफानन में वेबसाईट रिस्टोर करा के सुधार कर दिया.

ये भी पढ़ें: ट्रॉमा सेंटर में आग लगने के बाद ऑक्सीजन न मिलने से मरीज़ की मौत!

  • इस मामले में नगर पालिका परिषद् के अधिशासी अधिकारी गणेश प्रसाद ने रामपुर कोतवाली में रिपोर्ट भी दर्ज करा दी.
  • जिसमें आईटी एक्ट धारा 66b के तहत केस दर्ज करा के मामले को रफादफा कर दिया गया.
  • हालाँकि देश से जुड़ा ये मामला कितना गंभीर था ये हैक हुई वेबसाइट पर लिखे सन्देश को पढ़ कर  लगाया सकता है.

हैक हुई वेबसाइट पर लिखे थे ये सन्देश-

  • अपना नाम ‘नबील’ बताते हुए हैकर ने खुद को कश्मीरी होने का दावा किया.
  • इसके साथ उसने सुर्ख़ियों में देश विरोधी नारे लिखते हुए कश्मीर की आज़ादी की मांग की थी.
  • हैकर ने देश के खिलाफ ज़हर उगलते हुए आगे लिखा ‘मैं कश्मीरी हूँ , यह मेरा गुनाह है.’
  • ‘मैं मुस्लिम हूँ , मुझे मर डालो और कहो यह संपार्श्विक नुकसान है.’
  • ‘मुझे जेल में डाल दो और कहो यह सुरक्षा प्रबंध हैं.’
  • ‘मेरे लोगों को देश निकाला दो और कहो यह नया मध्यपूर्व है.’

ये भी पढ़ें: तस्वीरें: ट्रॉमा में शो पीस बने लगे आग वाले के उपकरण!

  • ‘मेरे संसाधनों को लूट लो, मेरी भूमि पर कब्ज़ा कर लो और मेरी लीडरशिप -पर फिर कहो यह लोकतंत्र है.’
  • हेकर इतने पर नहीं रुका और भी अधिक ज़हर उगलते हुए उसने लिखा.

ट्रॉमा में मरीजों और तीमारदारों को सामाजिक कार्यकर्ताओं ने दिया खाना!

  • ‘मैं मार दिए जाने के काबिल हूँ , केवल इसलिए की मैं एक कश्मीरी हूँ .मैं अपना हक मांग रहा हूँ, यह मेरा अपराध है.मैं आत्मसम्मान मांग रहा हूँ , यह मेरा अपराध है. मैं जीवन मांग रहा हूँ , यह मेरा अपराध है. मैं कश्मीरी हूँ , यह मेरा अपराध है. लेकिन मुझे गर्व है ऐसा अपराध करने पर.’

इंस्पेक्टर रामपुर कोतवाली मनोज कुमार का बयान-

  • 8 दिन पूर्व कश्मीरी हैकर द्वारा रामपुर नगर पालिका परिषद् की वेबसाइट हैक कर ली गई थी.
  • इस मामले में FIR दर्ज करते समय न तो कश्मीरी अलगाववाद का ज़िक्र किया गया और न ही देशद्रोह का.
  • साथ ही भारत के खिलाफ नफरत फेलाने और उकसाने जैसे गंभीर अपराधों को तो सिरे से नज़र अंदाज़ ही कर ही दिया.

वीडियो ट्रॉमा सेंटर में आग: शताब्दी में शिफ्ट किये गए मरीज!

  • इस मामले में इंस्पेक्टर रामपुर कोतवाली मनोज कुमार ने बताया की नगर पालिका EO की तहरीर पर FIR लिख ली गई है.
  • बहरहाल अब देखना यह होगा की पुलिस इस मामले में क्या कार्यवाही करती है.
  • पुलिस उदासीनता ही हदें पार कर चुके नगरपालिका परिषद् के अधिकारियों की तहरीर तक ही सीमित रहकर मात्र वेबसाईट में अनधिकृत छेड़छाड़ जैसे मामूली अपराध की जांच करेगी.
  • या फिर देश के खिलाफ ज़हर उगलने वाले इस अपराधी को उसके अंजाम तक पहुंचाएगी.

वीडियो: केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें