कौशाम्बी -ब्लाॅक प्रमुख सरसवाॅ के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव लम्बी उढापटक और सियासी ड्रामे के बाद शुक्रवार को औंधे मुँह गिर गया ।प्रस्ताव के परीक्षण मे विपक्ष की तरफ से निर्धारित समयावधि के भीतर एक भी सदस्य नहीं पहुँचे। कोरम के अभाव में अविश्वाश प्रताव नही हो सका।और प्रमुख पद पर अकबर का कब्जा बरकरार रहा।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]ब्लाॅक प्रमुख पद पर अकबर सिंह का कब्जा बरकरार,बिरोधी चारो खाने चित ।[/penci_blockquote]

सूत्रों के अनुसार कई महीनों से सरसँवा प्रमुख की कुर्सी का सपना देखने वाले कुछ लोग चन्द सदस्यो के सहारे प्रमुख का सपना सजो रहे थे।परन्तु अकबर सिंह की कार्यशैली व सदस्यो की बिश्वस्नीयता के आगे किसी की एक न चल सकी।और अविश्वास के सहारे प्रमुख का सपना देखने वालों की हसरत धरी की धरी रह गयी।और एक बार पुनःबिरोधियो द्वारा कोरम के अभाव में अकबर ऐतिहासिक विजेता बन प्रमुख की कुर्सी में काबिज हो गए।समर्थकों द्वारा ब्लाक परिसर क्षेत्र में ही सूचना पाकर अकबर सिंह को फूल मालाओं से लाद दिया गया।ज्ञात हो कि ब्लाक प्रमुख पद पर अकबर सिंह की भाभी को पुनः ऐतिहासिक जीत हासिल हुई है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”date”]

पी के कौशाम्बी जिले की सरसवा ब्लाक प्रमुख पद के लिए विपक्ष द्वारा अविश्वास प्रस्ताव पर विपक्ष के सदस्यों की अनुपस्थिति पर कोरम पूरा नही होने पर कार्यवाई हुई समाप्त, ब्लाक के 62 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने SDM मनझनपुर की कार्यवाई समाप्ति के बाद एक दूसरे को माला पहना कर खुशी मनाई, कौशाम्बी के सरसवां ब्लाक में पिछले कुछ दिनों से ब्लाक प्रमुख द्वारा विकास कार्यो में असंतोष पर विपक्ष के सदस्यों ने जिला अधिकारी को अविश्वास के लिए पत्र सौंपा था,जिला अधकारी के निर्देश पर SDM मनझनपुर की मौजूदगी में ब्लाक परिसर में आज सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को बुलाया गया था, लेकिन विपक्ष के सदस्यों की अनुपस्थिति पर कोरम पूरा नही होने पर कार्यवाई को समाप्त कर दिया गया निवर्तमान ब्लाक प्रमुख विद्या देवी को पुनः सरसवां का ब्लाक प्रमुख घोषित कर दिया गया,विद्या देवी के ब्लाक प्रमुख घोषित होते ही ब्लाक प्रमुख सहित सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने एक दूसरे को बढ़ाई देकर खुशी मनाई,भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष उद्यान सिंह ने बताया कि कुछ अराजक तत्वों की शरारत थी जिसके चलते वह ब्लाक प्रमुख का पुनः चुनाव करवाना चाहते थे लेकिन जीत हमेशा सच्चाई की होती है,SDM मनझनपुर ने बताया कि अविश्वास के लिए आज बैठक थी लेकिन कोई भी विपक्ष का सदस्य नही आया और कोरम पूरा नही होने से कार्यवाई रद्द कर दी गई।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें