Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

बाराबंकी: गंगा गोमती को स्वच्छ रखने के लिए प्रतिमाओं का हुआ भू-विसर्जन

To keep Ganga Gomti clean durga statues land immersion

To keep Ganga Gomti clean durga statues land immersion

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में आज गंगा गोमती को स्वच्छ रखने की मुहिम जारी रखते हुए इस बार भी युवा संकल्प समिति ककरी ने देव-देवी प्रतिमाओं का भू विसर्जन किया। साथ ही दौरान कई अन्य समितियों में भी प्रशासन के द्वारा बनाए गए कृतिम गड्ढे में प्रतिमाओं का विसर्जन जय माता दी के जयकारों के बीच धूमधाम से किया।

युवा संकल्प समिति ने 10वीं बार प्रतिमाओं का किया विसर्जन:

जिले के हैदरगढ़ क्षेत्र में दुर्गा पूजा महोत्सव के मद्देनज़र देवी प्रतिमाओं का विसर्जन जारी है। इसी श्रंखला में युवा संकल्प समिति का करी दुर्गा पूजा समिति ने 10 वीं बार प्रतिमाओं का विसर्जन किया।

इस दौरान पूजा स्थल ककरी से निकली विसर्जन यात्रा में शामिल सैकड़ों भक्त जय माता दी  के जयकारे लगा रहे थे।

रास्ते भर भक्त जन भजनों पर नृत्य कर रहे थे तो वहीं जगह-जगह प्रसाद भी बांटा जा रहा था. हर तरफ जय माता दी के जयकारों का जलवा नजर आ रहा था।

सबसे खास बात यह है कि इस बार भी युवा संघर्ष समिति दुर्गा पूजा समिति ने देव देवी प्रतिमाओं का विसर्जन किया.

बता दें कि समिति के द्वारा पहले ही 9 बार प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया है।

गोमती की सफाई हमारी ज़िम्मेदारी: समिति अध्यक्ष

इस संबंध में वार्ता करने पर समिति के अध्यक्ष पूर्व ब्लाक प्रमुख सिंह ने बताया कि हम सभी भक्तों का यह मानना है कि हम एक मां आदि शक्ति की पूजा पूरे भक्ति भाव से करते हैं तो दूसरी मां आज गंगा गोमती स्वच्छ रखने की ज़िम्मेदारी हमारी है।

जहां तक सवाल है आस्था का, तो हमारी आस्था यही है कि हम वही कार्य करेंगे जो आज गंगा गोमती के अलावा माता जगदंबा को भी हृदय से भाए।

विशाल विसर्जन यात्रा अवसान ईश्वर गोमती घाट पर पहुंची। यहां पर खुदवाए गए गड्ढों में श्री गणेश, श्री कार्तिकेय, माता सरस्वती, माता दुर्गा एवं हनुमान जी सहित अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया.

नदियाँ स्वच्छ रखने का संकल्प किया पूरा:

इस मौके पर प्रतिमाओं का विधि वत वैदिक मंत्रों से पूजन भी किया गया।

विसर्जन के दौरान उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण कुमार द्विवेदी राजू भैया ने युवा संकल्प समिति के संकल्प को सराहनीय बताया.

उन्होंने कहा कि सबकी अपनी-अपनी आस्था है और यदि गोमती मैया को स्वच्छ रखने के लिए संकल्प समिति ऐसा पुनीत कार्य कर रही है तो वह भी सराहना की पात्र है।

इस मौके पर प्रमुख रूप से मेजर सिंह, रजनू सिंह, सोनू श्रीवास्तव, बबलू कोटेदार ,अखिलेश मिश्रा, प्रदीप बाजपेई, प्रधान संघ त्रिवेदी गंज के अध्यक्ष सचिन सिंह, पप्पू दीक्षित एवं दुर्गा पूजा का वैदिक कार्यभार देख रहे पंडित जी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

प्रशासन में घाट पर खुदवाए विसर्जन के लिए गड्ढे:

वहीं दूसरी ओर आज भी कई अन्य दुर्गा पूजा समितियों ने अपनी अपनी प्रतिमाओं का विसर्जन आज गंगा गोमती के घाट पर प्रशासन के द्वारा बनवाए गए कृतिम गड्ढे में किया.

ज्ञात हो कि प्रशासन ने इस बार गहरा गड्ढा खुदाया है और उसमें पानी भी भरवा रखा है जिससे कि किसी की आस्था प्रभावित ना हो।

इसी कड़ी में आज गोतौना दुर्गा पूजा समिति ने भी अपनी प्रतिमाओं का विसर्जन किया। प्रलयंकर मंडल की देखरेख में पूजा स्थल से निकली विसर्जन यात्रा हैदरगढ़ नगर चौराहे होती हुई गोमती घाट पर पहुंची।

इस दौरान यात्रा में शामिल भक्त जमकर अबीर गुलाल उड़ा रहे थे तथा भजनों पर नृत्य भी कर रहे थे. जगह-जगह प्रसाद भी बांटा जा रहा था. सभी भक्तों जय माता दी के जयकारे लगा रहे थे।

कृत्रिम गड्ढे में एक सैकड़ा से ज्यादा देव देवी प्रतिमाओं का विसर्जन:

विसर्जन के मौके पर प्रमुख रूप से मंडल के अध्यक्ष पवन सिंह, रोहित सिंह, अतुल सिंह, नितल सिंह एसपी सिंह शेर, बहादुर वीर बहादुर सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह, प्रवीण शुक्ला, सामाजिक कार्यकर्ता राजू भैया, गौरव श्रीवास्तव सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

पता चला है कि अब तक प्रशासन के द्वारा बनाए गए कृतिम गड्ढे में एक सैकड़ा से ज्यादा देव देवी प्रतिमाओं का विसर्जन कराया जा चुका है। विसर्जन यात्रा के मद्देनजर प्रशासन खासा सक्रिय नजर आ रहा है।

Related posts

सुल्तानपुर: सामने आये सात इस्लामिया विद्यालय, हरकत में आया प्रशासन

Shani Mishra
6 years ago

बलरामपुर के अस्पताल का मामला हुआ करोङो रूपए का घोटाला

UP ORG Desk
6 years ago

चार लोगों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई, कई अपराधियों में थे शामिल, अजय कार्तिक बड़े लल्ला योगेश और सुमित पर हुई गैंगस्टर की कार्यवाही, चौक कोतवाली पुलिस ने की कार्यवाही।

Ashutosh Srivastava
6 years ago
Exit mobile version