योगी सरकार के आने के बाद से ही प्रदेश में बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान चला दिया गया था. इस अभियान में नेता हो या मंत्री किसी को भी बक्शा नही जा रहा है. इसी क्रम में आज यूपी के कानपुर में भी केस्को ‘Kanpur Electricity Supply Company’ ने छापेमारी की. इस दौरान एक सपा नेता घर भी छापामार कर बिजली चोरी पकड़ी गई.

सरेआम सपा नेता को पकड़ाई गई रिकवरी की रसीद-

  • सपा सरकार में शहर में जिसकी तूती बोलती थी आज योगी सरकार में बिजली चोरी में पकडे जाने पर समाजवादी पार्टी के नेता जी की इज़्ज़त सरेआम नीलाम हो गई.
  • मामला कानपुर के सिविल लाइन्स जैसे बेहद रसूखदार इलाके का है.
  • जहाँ रहने वाले रसूखदार दबंग सपा नेता के घर केस्को ने छापा मारा.
  • इस छापे में पिछले कई महीनो से हो रही बिजली चोरी को पकड़ लिया गया.
  • इस दौरान बिजली विभाग ने सपा नेता के घर का बिजली कनेक्शन काट कर केबिल उखाड़ दिया.
  • साथ ही उनके हाथ में लाखो रूपए की रिकवरी की रसीद थमा दी.

आधा दर्जन से ज्यादा लगा था सिर्फ AC-

  • कानपुर के सिविल लाइन्स जैसे पॉश इलाके में बनी हाशिम मंज़िल नाम की हवेली.
  • ये हवेली मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष एवं रसूखदार दबंग नेता मोहम्मद काशिफ की है.
  • बता दें कि हवेली में ऐशोआराम की सभी चीजे मौजूद हैं जो बिजली से चलती है.
  • यही नहीं इस हवेली में करीब आधा दर्जन एसी भी लगे हैं.
  • इस दौरान बिजली चोरी की सूचना पर आज केस्को के एक्सईएन अपने पूरे दलबल के साथ हवेली पहुंचे.
  • जिसके बाद पूरी हवेली का लोड चेक किया गया.
  • ये लोड लिए गए कनेक्शन से करीब चार गुना ज्यादा निकला.
  • लोड चेक करने के बाद बिजली विभाग के अधिकारियों ने 2.5 लाख की पेनाल्टी लगाकर नेता जी की हवेली का कनेक्शन काट दिया.
  • यही नही हवेली के केबिल तक उखाड़ दिए गए.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें