भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या ने बसपा सुप्रीमों मायावती पर पलटवार करते हुए पीएम मोदी पर उनकी टिप्पणी को अर्नगल बताया है। केशव मौर्य ने कहा कि मायावती बसपा में मची हुई भगदड़ से बुरी तरह से बौखलाई हुयीं हैं। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आज मायावती उपदेश दे रही है कि प्रधानमंत्री जी को सर्जिकल स्ट्राइक पर बोलना चाहिए था। उन्होंने कहा बसपा ने कश्मीर में भेजे गए सर्वदलीय प्रतिनिधि मण्डल में अपना प्रतिनिधि तक नहीं भेजा था आज कर्म करने का उपदेश बांच रही है।

  • केशव मौर्य ने कहा कि पीएम मोदी कि नेतृत्व में भारत को दुनिया के अनेक देशों का समर्थन प्राप्त हो रहा है।
  • उनका समर्थन करने की जगह मायावती बयानबाजी कर राजनैतिक रोटियां सेंकने का काम कर रहीं है।
  • उनकी इस तरह की बयानबाजी आकाश पर थूकने के जैसी है।
  • कांशीराम की मृत्यु पर मायावती ने आज तक उनके परिवार के सवालों का जवाब नहीं दिया।
  • मायावती भगवान बुद्ध के आदर्शों की बात करती हैं, लेकिन क्या वह खुद उन्हें मानती हैं?
  • भगवान बुद्ध ने तो मानवता को पीड़ा मुक्त करने के लिए अपना सर्वस्व त्याग दिया था।
  • लेकिन मायावती का सैकड़ों कम्पनियों में अरबों रूपया लगाना त्याग नहीं है।
  • मायावती ने गरीबी बेंचकर उत्तर प्रदेश में अरबों का घोटाला कराया। क्या यही बौद्ध शिक्षा है?

माया को नहीं है बाबा साहब का नाम लेने का हकः

  • मौर्य ने सवाल किया कि दलितों का राजनीति करने वाली मायावती कितने दलितों के साथ खड़ी हुई?
  • बसपा सुप्रीमों दलितो के उत्पीड़न में अपनी मजबूत वोट बैंक देखती हैं।
  • भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि बाबा साहब का अपमान करने वाले आजम खां पर आपने मौन साध लिया।
  • आप तो बाबा साहब का नाम भी लेने की हकदार नहीं है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें