उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार 16 जून को सूबे के एटा(keshav maurya etah) जिले में पहुंचे थे, जहाँ उन्होंने केंद्र सरकार के 3 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र की 3 साल की उपलब्धियों को गिनाया।

एटा में उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के संबोधन के मुख्य अंश(keshav maurya etah):

देश भर में 28 करोड़ लोगों के पास खाता हो गया है(keshav maurya etah):

  • केंद्र में मोदी सरकार आने के बाद देश भर में 28 करोड़ लोगो के पास बैंक खाता हो गया है।
  • देश भर के सभी स्कूलों में शौचालय बन चुके हैं।
  • पीएम मोदी ने 2 अक्टूबर को झाड़ू थाम कर देश को साफ करने का बीड़ा उठाया।
  • स्वच्छता को एक राष्ट्रीय आंदोलन का रूप देने का काम किया।
  • वादे के अनुसार 86 लाख किसानों का 36 हजार करोड़ का ऋण केबिनेट की पहली मीटिंग में माफ़ किया।
  • हमारी सरकार में बिजली अधिक मिल रही हैं।
  • पहले ट्रांसफार्मर एक माह में भी नहीं बदलता था और अब 24 से 48 घंटे के अंदर बदला जाता है।
  • गन्ना किसानों के भुगतान और किसानों को आलू का समर्थन मूल्य दिया।
  • योगी सरकार में 100 दिन में 80000 किलोमीटर सड़को को गड्ढा मुक्त किया और ये काम जारी हैं।
  • हमारी सरकार में यूपी के अंदर हम भ्रष्टाचार बर्दास्त नहीं करेंगे।
  • यदि कोई अधिकारी रिश्वत मांगता है तो एक शिकायत लखनऊ में करें उसपर कड़ी कार्रवाई होगी।
  • उत्तर प्रदेश के गरीब बीमार को मुख्य मंत्री राहत कोष से चिकित्सा सहायता दी जाएगी।
  • एंटी भू माफिया टास्क फ़ोर्स का गठन किया गया।
  • सरकारी, गरीब, किसान की जमीन पर किसी ने समाजवादी का झंडा लगाकर कब्ज़ा किया है तो उसे मुक्त कराएंगे।
  • एंटी रोमियो दल का गठन महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा के लिए किया है।
  • प्रदेश में एक भी अवैध क़त्ल खाना नहीं चलने देंगे।
  • हमारी सरकार और पार्टी के द्वारा किसी अपराधी की मदद नहीं की जा रही है।
  • जो ऐसे लोगो की मदद करेगा उसके खिलाफ भी कार्रवाई करेंगे।
  • ठेकों में भ्रस्टाचार को दूर करने के लिए ई टेंडरिंग की व्यवस्था की जा रही है।
  • पिछली सरकार ने दिल्ली और मोदी जी की सरकार की योजनायें नहीं ली।
  • उन लोगो ने उत्तर प्रदेश को तीन साल में 30 साल पीछे धकेल दिया है।
  • यूपी में 71 प्रदेश मार्गो को राष्ट्रीय राजमार्ग बनाना स्वीकार किया है,
  • 10 हजार करोड़ रुपये केंद्रीय सड़क नीति के माध्यम से प्रदेश को मिला है।

ये भी पढ़ें: लखनऊ विश्वविद्यालय ने दुबई की कंपनी BMRC से MoU किया साइन!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें