डिप्टी सीएम केशव मौर्य (keshav maurya)  पार्टी कार्यालय पहुंचे तो उनका कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित किये जाने को लेकर कार्यकर्ता खुश थे. वहीं इस अवसर पर केशव प्रसाद मौर्य ने भी बयान दिया.

ये केवल बीजेपी में ही संभव:

  • उन्होंने कहा कि ये उत्तर प्रदेश के लिय गौरव की बात है.
  • पहली बार किसी दलित व्यक्ति को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है.
  • ये केवल बीजेपी में ही सम्भव हो सकता है.
  • मेरी विपक्ष से अपील है कि वो उन्हें राष्ट्रपति बनाने में सहयोग करें.
  • आज NDA ने अपने राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया है.
  • बिहार के वर्त्तमान राज्यपाल रामनाथ कोविंद NDA के उम्मीदवार होंगे.

कौन हैं रामनाथ कोविंद:

  • रामनाथ कोविन्द का जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के तहसील डेरापुर के एक छोटे से गांव परौंख में हुआ था.
  • 1 अक्टूबर 1945 को रामनाथ कोविंद का जन्म हुआ था.
  • कोविन्द का सम्बन्ध कोरी या कोली जाति से है जो उत्तर प्रदेश में अनुसूचित जाति के अंतर्गत आती है.
  • इनकी प्रारंभिक शिक्षा संदलपुर ब्लॉक के गांव खानपुर में हुई.
  • वकालत की उपाधि लेने के बाद कोविंद ने दिल्ली उच्च न्यायालय में वकालत प्रारम्भ की.
  • 1977 में तत्कालीन पीएम मोरारजी देसाई के निजी सचिव भी रहे.
  • वह 1977 से 1979 तक दिल्ली हाईकोर्ट में केंद्र के वकील रहे.
  • कोविंद वर्ष 1986 में दलित वर्ग के कानूनी सहायता ब्यूरो के महामंत्री भी रहे.
  • 1990-91 में भारतीय जनता पार्टी के संपर्क में आये.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें