उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार 15 जून को राज्य सेतु निगम की समीक्षा बैठक में पहुंचे थे, जहाँ उप-मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इसके साथ ही उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस(keshav maurya press conference) को भी संबोधित किया। अपने संबोधन में उप-मुख्यमंत्री केशव मौर्य ने सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया।

उप-मुख्यमंत्री के संबोधन के मुख्य अंश(keshav maurya press conference) :

सड़क निर्माण का ब्यौरा(keshav maurya press conference) :

PWD(keshav maurya press conference) :

  • लोक निर्माण विभाग को 85160 किमी सड़क बनानी थी,
  • विभाग ने बनायी 70030 किमी,
  • PWD ने 82% सड़क निर्माण किया और 18% सड़कें अभी भी बाक़ी।

राष्ट्रीय राजमार्ग(keshav maurya press conference) :

  • NH को 189 किमी सड़क बनानी थी,
  • विभाग ने बनायी 139 किमी,
  • NH ने 74% सड़क बनायी और 26% सड़कें अभी भी बाक़ी।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग(keshav maurya press conference) :

  • INHA को 60 किमी सड़क बनानी थी,
  • विभाग ने बनायी 49 किमी,
  • INHA ने 81% सड़क बनायी और 19% सड़कें अभी भी बाक़ी।

पंचायती राज विभाग(keshav maurya press conference) :

  • पंचायती राज विभाग को 3890 किमी सड़क बनानी थी,
  • विभाग ने बनायी 333 किमी,
  • विभाग ने 9% सड़क बनायी और 91% सड़कें अभी भी बाक़ी।

मंडी परिषद(keshav maurya press conference) :

  • मंडी परिषद को 10193 किमी सड़क बनानी थी,
  • विभाग ने बनायी 2457 किमी,
  • विभाग ने 24% सड़क बनाया और 76% सड़कें अभी भी बाक़ी।

गन्ना विभाग(keshav maurya press conference) :

  • गन्ना विभाग को 3716 किमी सड़क बनानी थी,
  • विभाग ने बनायी 489 किमी,
  • विभाग ने 13% सड़क बनायी और 87% सड़कें अभी भी बाक़ी।

सिंचाई विभाग(keshav maurya press conference) :

  • सिंचाई विभाग को 9668 किमी सड़क बनानी थी, विभाग ने बनायी 0 किमी,
  • विभाग ने सड़क बनायी ही नहीं।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना(keshav maurya press conference) :

  • प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 1703 किमी सड़क बनानी थी,
  • विभाग ने बनायी 1637 किमी,
  • विभाग ने 96% सड़क बनायी और 4% सड़कें अभी भी बाक़ी।

नगर निकाय एवं नगर निगम(keshav maurya press conference) :

  • नगर निकाय एवं नगर निगम को 6455 किमी सड़क बनानी थी,
  • विभाग ने बनायी 1222 किमी यानि,
  • विभाग ने 19% सड़क बनायी और 81% सड़कें अभी भी बाक़ी।
  • प्रदेश में कुल 121034 किमी सड़क बननी थी लेकिन सड़कें बनी 76356 यानि अभी भी 37% सड़के बाकी हैं।

ये भी पढ़ें: आगरा : मिटटी के तेल से भीगी महिला को देख पुलिस वालों के उड़े होश!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें