• केशव मौर्य भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक आज प्रदेश कार्यालय में अब से कुछ ही देर में शुरू होने वाली है।
  • पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य लखनऊ पहुंच चुके हैं।
  • पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी ओम प्रकाश माथुर भी इस बैठक में उपस्थित रहेंगे।
  • प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में पार्टी का चुनावी एजेन्डा तय होगा।
  • उत्तर प्रदेश भाजपा के नई कार्यकारिणी की घोषणा अगले महीने तक किये जाने की उम्मीद की जा रही है।
  • आज की बैठक में पार्टी पूर्व सांसदों, पूर्व विधायकों और जिला पंचायत के अध्यक्षों को भी संगठनात्मक कामकाज में सक्रिय भागीदारी देने का फैसला कर सकती है।
  • उत्तर प्रदेश में काफी दिन से भाजपाइयों की तरफ से शिकायतें उठ रही थीं कि पार्टी कार्यकर्ताओं की लंबी-चौड़ी फौज का बड़ा हिस्सा हाथ पर हाथ धरे बैठा है।
  • ऐसे में आज की बैठक में इन मुद्दों पर भी मुहर लग सकती है।
  • भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि यह बैठक पार्टी के नए एजेंडे को तय करने के लिए की गई है।
  • लखनऊ में होने वाली इस बैठक में पार्टी के संगठन और विधानसभा उपचुनाव और नई टीम के गठन को लेकर विचार किया जाएगा।
  • केशव मौर्या की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना “ग्राम्य उदय से भारत उदय अभियान” की समीक्षा भी की गई।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें