चुनावी महासमर में जनसभा को संबोधित करने के लिए गुरुवार को यूपी के कासगंज और फिरोजाबाद जिले में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या पहुंचे. उन्होंने बीजेपी के पक्ष में तो वोट मांगे ही बल्कि विपक्षी पार्टियों पर भी जमकर निशाना साधा. केशव को सुनने के लिए हजारों की संख्या में भीड़ इकठ्ठा हुई थी. जनसभा को संबोधित करते हुए केशव मौर्या ने अखिलेश यादव और मायावती के भ्रष्टाचार पर हमला बोला.

कासगंज

  • चुनावी जनसभा को संबोधित करने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या आज यूपी के कासगंज पहुंचे.
  • जनसभा को संबोधित करते हुए केशव प्रसाद मौर्या ने सपा कांग्रेस गठबंधन और बसपा पर जमकर निशाना साधा.
  • केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि भाजपा यूपी में 300 सीटें जीतेगी.
  • यही नही सपा कांग्रेस का गठबंधन और बसपा सिर्फ 50 सीटों पर ही सिमट जायेंगे.
  • उन्होंने ये भी कहा कि राहुल अखिलेश की रैली में मोदी के नारे लग रहे हैं.
  • केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि उत्तर प्रदेश से सपा बसपा को ख़त्म कर दो विकास की गंगा बह जायेगी.
  • किसानों के बारे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार बनने पर किसानों का कर्जा माफ़ कर दिया जायेगा.
  • सपा पर निशाना साधते हुए केशव मौर्या ने कहा कि अखिलेश जी आप सरकार बनने दीजिये आपके सारे काले चिट्ठे खोले जाएंगे.
  • बीजेपी में टिकेट बंटवारे को लेकर काफी असंतोष फ़ैला था.
  • इस पर पर केशव मौर्या ने कहा कि टिकेट बंटवारे पर कोई असंतुष्ट नही है.

फिरोजाबाद

  • चुनावी जनसभा को संबोधित करने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या आज यूपी के फिरोजाबाद पहुंचे.
  • जनसभा को संबोधित करते हुए केशव प्रसाद ने सपा बसपा पर हमला बोला.
  • उन्होंने कहा कि सपा बसपा कैंसर रोग की तरह है
  • इन्हें ख़त्म करने की ज़रूरत है.
  • बीजेपी की सरकार बनी तो भ्रष्टाचार और गुंडई ख़त्म होगी.
  • केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि भाजपा यूपी में 300 सीटें जीतेगी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें