उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खास निर्देश के बाद सभी मंत्री अपने अपने कार्य क्षेत्रों के निर्रीक्षण में लगे हुए हैं. इसी क्रम में प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने आज लखनऊ स्थित PWD के मुख्यालय में छापा मारा.

अधिकारी नही दे सके फाइलों की जानकारी-

  • यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने आज राजधानी लखनऊ स्थित PWD के मुख्यालय पर अचानक छापा मारा.
  • अचानक छापे से PWD मुख्यालय में हडकंप मच गया.
  • छापे के दौरान बहुत से कर्मचारी भी कार्यालय से नदारद मिले.
  • जिसे देखते हुए डिप्टी सीएम ने विभागीय अधिकारियों का अटेंडेंस रजिस्टर भी चेक किया.
  • डिप्टी सीएम ने अधिकारीयों से फाइलों की जानकारी मांगी.
  • लेकिन अधिकारी फाइलों की जानकारी नही उपलब्ध करा पाए.
  • जानकारी न मिलने से केशव प्रसाद मौर्या ने अधिकारियों को फटकार लगाईं.
  • उन्होंने कहा यहाँ छुट्टियों का चार्ट तो दिख रहा है लेकिन काम का नहीं.
  • साथ ही डिप्टी सीएम ने इन फाइलों के निस्तारण के लिए 60 दिन का समय दिया.

  • डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा की निस्तारण न हो पाया तो सख्त कार्रवाई की जायेगी.
  •  केशव मौर्या ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से कहा अपने काम को सुधार लो और आदत सही करो.
  • उन्होंने कहा मैं आया हूँ आगे भी आऊंगा.
  • अगली बार फाइलें ढूंढने में इतना समय लगा तो होगी दिक्कत.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें