डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (keshav prasad maurya) 6 महीने के कार्यकाल पूरे होने के अवसर पर प्रेस वार्ता कर रहे हैं. इस दौरान PWD राजमंत्री भूपेंद्र चौधरी, अपर मुख्य सचिव सदाकांत, एचओडी वीके सिंह समेत तमाम अधिकारी साथ में मंच पर मौजूद हैं.

विभागीय कर्मियों पर हुई कार्रवाई:

इस दौरान केशव प्रसाद मौर्या ने बताया कि लापरवाही बरतने वाले 11 कर्मियों को निलंबित किया गया जबकि 37 के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाई भी की गई. गड्ढा मुक्ति अभियान में लापरवाही के बाद एक अधिशासी अभियंता के खिलाफ कार्रवाई की गई जबकि 88 कर्मचारियों को चेतावनी दी गई. इस दौरान 6 बड़े ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट में डाला गया जबकि 19 को ब्लैक लिस्ट में डालने का नोटिस दिया गया. डिप्टी सीएम ने विभाग का लेखा-जोखा आज पेश किया.

83500 किलोमीटर सड़कें गड्ड मुक्त

  • उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग, सेतु निगम, निर्माण निगम, मनोरंजन कर, खाद्य प्रसंस्करण, सार्वजनिक उपक्रम विभाग की कई उपलब्धियां 6 महीने में हासिल हुई हैं.
  • गद्धमुक्ति अभियान में कुल 1 लाख 21 हज़ार किलोमीटर से 83500 किलोमीटर सड़कें गड्ड मुक्त हुई सड़कें.
  • भ्रस्टाचार मुक्त विकास के लिए ई टेंडरिंग लागू किया गया.

लखनऊ में 7 एलिवेटेड रोड के निर्माण को मंजूरी:

  • झाँसी से जालौन-उरई होते हुए आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे तक 320 किमी फोर लेन की सहमति भारत सरकार द्वारा मिली है.
  • झाँसी-चित्रकूट-इलाहाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग को 380 किमी को 4 लेन की मंजूरी भी मिली है.
  • गोवर्धन के चारों तरफ परिक्रमा मार्ग 4 लेन का होगा. इसपर 4695 करोड़ रु की लागत आयेगी.
  • गोवर्धन विकास के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण शुरू कराया गया है.
  • लखनऊ में 7 एलिवेटेड रोड के निर्माण को मंजूरी दी गई है.
  • 6 महीने के अंदर ही 760 करोड़ की 61 परियोजनाओं को पूरा कर लिया गया.
  • पिछली सरकार के अधूरे कामों को पूरा कराया गया है.
  • 6 महीने में 7 रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य पूरा किया गया.
  • सेतु निगम ने 6 महीने में 188 सेतुओं के निर्माण पर तेजी से काम कर रहा है.
  • निर्माण निगम के 6 महीने में 33 परियोजनाओं को पूरा किया गया.
  • 25 किलोमीटर प्रतिदिन सड़क निर्माण कर रहे हैं.
  • उन्होंने बताया कि अगले साल 35 किलोमीटर प्रतिदिन सड़क निर्माण का लक्ष्य है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें