उत्तर प्रदेश की सत्ता से समाजवादी पार्टी की विदाई के साथ ही भाजपा सरकार की वापसी हुई है. समाजवादी पार्टी को सत्ता से बेदखल करने के बाद भाजपा ने भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाने का नारा दिया. बीजेपी का कहना है कि भ्रष्टाचार का खात्मा करने के बाद भी उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन सकता है. वहीँ एक निजी टीवी चैनल से बातचीत में डिप्टी सीएम (keshav prasad maurya) ने भ्रष्ट अधिकारियों के घूस लेने पर बयान दिया. सुनकर आपको भी अजीब लगेगा.

केशव प्रसाद मौर्या का बयान:

  • पीएम मोदी अपनी सभाओं में कई बार कह चुके हैं कि न खाऊंगा और न खाने दूंगा.
  • मगर उन्हीं की पार्टी के नेता पीएम की इस निर्देश का मजाक उड़ाते दिख रहे हैं.
  • यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अधिकारियों को नसीहत दी है.
  • यूपी के अधिकारियों को केशव प्रसाद मौर्य ने भ्रष्टाचार करने पर नसीहत दी है.
  • उन्होंने कहा कि दाल में नमक की तरह खाना है तो खाओ.
  • अगर ज्यादा खाया तो पकड़े जाओगे.
  • डिप्टी सीएम के इस बयान पर सियासत तेज होने की संभावना है.
  • बता दें कि पीएम मोदी लगातार कहते रहे हैं कि न खायेंगे न खाने देंगे.
  • इस प्रकार के बयान के बाद हालाँकि अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें