Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

केजीएमयू प्रशासन ने 150 साल पुराने वाल्मीकि मंदिर पर चलवा दिया बुलडोजर।

Maharishi-Sri-Valmiki

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में किंग जार्ज चिकित्सा विश्व विद्यालय के वीसी प्रो. रविकांत के आदेश पर केजीएमयू प्रशासन ने 150 साल पुराने वाल्मीकि मंदिर पर बुलडोजर चलवा दिया। वि.वि. प्रशासन के इस रवयै से स्थानीय लोगों में नाराजगी है, और गुस्साये लोगों ने जिला प्रशासन और केजीएमयू के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लखनऊ जिलाधिकारी राजशेखर के सरकारी आवास पर उन्हें ज्ञापन सौंपा।

केजीएमयू के पीछे नजूल की जमीन पर लगभग 150 साल पुराना बाल्मीकि का मंदिर स्थापित था। बताया जा रहा है कि मंदिर का निर्माण 90 साल की के साथ हुआ है। वाल्मीकि मंदिर में महर्षि वालमीकि के अलावा भी कई देवी देवताओं की प्रतिमा स्थापित हैं। यह मंदिर लोगों की आस्था का केन्द्र है, यहां सैकड़ो लोग पूजा करने के लिए रोजाना आते थे। पर जिला प्रसाशन की मदद से इस मंदिर को तोड़ दिया गया।

चौक स्थित इस मंदिर के तोड़े जाने पर स्थानीय लोगों में आक्रोश है, और उनका कहना है कि केजीएमू ने वीसी के कहने पर पुलिस के साथ मिल कर इन लोगों के साथ अभद्र व्यहार किया है। इस घटना के बाद से ही केजीएमयू के वीसी से संर्पक नहीं हो पा रहा है।

वहीं केजीएमयू के एक अधिकारी का कहना है कि कई लोगों ने अस्पताल की जमीन पर गैरकानूनी तौर पर कब्जा कर रखा है। क्वीन मेरी अस्पताल में जगह की कमी है, और इसके विस्तार के लिए सरकार की तरफ से बहुत पहले ही आवंटन हो चुका था लेकिन अस्पताल की जमीन पर अतिक्रमण के कारण नया निर्माण नहीं हो पा रहा था।

Related posts

हरदोई- पिता की लाइसेंसी रायफल से छात्र ने खुद को उड़ाया

kumar Rahul
7 years ago

सूबे के कई क्षेत्रों में आज भाजपा का ‘स्वाभिमान सम्मेलन’!

Divyang Dixit
7 years ago

सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान- सपा बसपा का गठबंधन अपवित्र गठबंधन है, दोनों ने बारी बारी से प्रदेश को लूटा है, दोनों में जातिवाद और वंशवाद की राजनीति, भ्रष्टाचार,किसानों के बर्बाद करने वालों के दिन समाप्त हो गए, त्रिपुरा में जीत के डर से बना सपा-बसपा का गठबंधन, डूबने क तिनके का सहारा होता है, बचाने वाला कमजोर हो तो दोनों का डूबना तय है, उससे ज्यादा मकान 11 लाख 45 हजार भाजपा सरकार ने बनाया, अम्बेडकर के पंचतीर्थ को विकसित मोदी सरकार ने किया, सपा और बसपा ने नहीं कुछ किया, बिच्छू हमेशा डंक ही मारेगा, भाजपा ने बसपा शासनकाल में बने स्मारकों में लाइटिंग कराई, फूलपुर में स्किल डेवलपमेंट के सेन्टर खुल रहे हैं, टिकाऊ सड़कें बनाने के लिए सरकार काम कर रही है, सपा में केवल सैफई का विकास होता था, हमने सभी जिलों में बिजली व्यवस्था उपलब्ध कराई, इन्वेस्टमेंट समिट से हर जिले में 8 से 10 करोड़ का निवेश, हर जिले में 5 हजार लोगों को नौकरी मिलेग, सपा सरकार में अपराध चरम पर था, पहले पुलिस भयभीत होकर भागती थी, भाजपा शासनकाल में अपराधी खौफ खा रहे हैं, गन्ना और धान के किसानों का भुगतान कराया, आलू का समर्थन मूल्य घोषित किया।

Ashutosh Srivastava
6 years ago
Exit mobile version