Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

KGMU: लापरवाह मलाईदारों पर कार्रवाई कब?

kgmu fire

KGMU में लगी आगे ने भारी तबाही मचाई. करोड़ों का नुकसान हुआ. कई मरीजों ने अपनी जान गंवा दी. लेकिन इसके पीछे लापरवाह लोगों पर कार्रवाई करती नहीं दिख रही है सरकार. मंत्री आशुतोष टंडन के साथ ही सीएम ने निरीक्षण किया था. वहीँ सीएम ने इस आग के बाद जाँच के आदेश भी दिए थे.

मलाईदारों पर कब कसेगा शिकंजा:

विधानसभा में KGMU की आग से सरकार के जले ‘हाथ’!

आर्किटेक का लाइसेंस रद करने की सिफारिश

  • डीजी फायर सर्विस ने सीएम को भेजे पत्र में कहा है कि अस्पताल, स्कूल जैसे संवेदनशील भवनों के निर्माण में हो रही लापरवाही हादसों की वजह बन रही है.
  • भवनों में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किए बिना निर्माण कराने वाली कार्यदायी संस्थाओं के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
  • भवन का नक्शा बनाने और उसे अप्रूव करने वाले आर्किटेक का लाइसेंस रद करने की कार्रवाई भी होनी चाहिए.
  • एअर हैंडलिंग यूनिट की पॉवर सप्लाई नहीं बंद हुई.
  • ट्रॉमा सेंटर में लगी आग की जांच कर रहे डायरेक्टर फायर सर्विस ने बताया कि हर फ्लोर की फॉल्स सीलिंग बिना पार्टिशन के लगा दी गई है.
  • डिजास्टर वार्ड के जिस स्टोर में आग लगी उससे करीब पांच मीटर दूर ही एअर हैंडलिंग यूनिट थी.
  • बंद वॉर्ड में आग लगने पर फॉल्स सीलिंग के रास्ते धुआं पूरे फ्लोर में फैल गया.
  • इस दौरान एअर हैंडलिंग यूनिट की पॉवर सप्लाई बंद नहीं हुई.
  • इसकी वजह से डक्ट के रास्ते धुआं तीसरी, चौथी और पांचवीं मंजिल तक पहुंच गया.

Related posts

कोरोना के खिलाफ जंग में सभी पत्रकारों का अहम योगदान- रामगोविंद चौधरी

Desk Reporter
4 years ago

अब कैसे उठेगी गरीब बेटियों की डोली!

Vasundhra
7 years ago

प्रधानमंत्री की उपस्थिति में बलिया से फूंका जायेगा चुनावी बिगुल, कार्यक्रम की कमान नवनिर्वाचित अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या के हाथों में

UP.org Editor
8 years ago
Exit mobile version