Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

केजीएमयू में आयोजित हुआ योग प्रदर्शन एवं प्रशिक्षण शिविर

KGMU organized Yoga performance training camp

KGMU organized Yoga performance training camp

राजधानी लखनऊ के हर क्षेत्र में योग दिवस मनाया गया. इसी कड़ी में लखनऊ के केजीएमयू में भी योग शिविर का आयोजन हुआ जिसमें चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मदनलाल ब्रह्म के साथ 125 से अधिक चिकित्सा शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं के साथ प्रयाग योग एकेडमी से आए हुए प्रतिभागीयों द्वारा विभिन्न यौगिक क्रियाओं को किया गया. 

कुलपति भी हुए शामिल:

चतुर्थ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में भी योग शिविर का आयोजन किया गया. केजीएमयू के शताब्दी फेज-2 अस्पताल के आठवें तल स्थित सभागार में योग प्रदर्शन एवं प्रशिक्षण शिविर का अयोजन हुआ. इसमें सोशल आउटरीच प्रोग्राम सेल केजीएमयू,  आरोग्य भारती अवध प्रांत एवं नेशनल मेडिकोज आर्गनाइजेशन ने मिल कर शामिल हुए.
इस ख़ास शिविर में चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मदनलाल ब्रह्म भट्ट के साथ 125 से अधिक चिकित्सा शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं के साथ प्रयाग योग एकेडमी से आए हुए प्रतिभागीयों द्वारा विभिन्न यौगिक क्रियाओं को किया गया।
इस अवसर पर कुलपति प्रो0 मदनलाल ब्रह्म भट्ट जी ने कहा कि योग करने से हम विभिन्न प्रकार के मानसिक एवं शरीरिक परेशानियों से दूर रहते है।

पैरामेडिकल संकाय के अधिष्ठाता ने बताये योग के गुण:

आज विश्व योग दिवस के अवसर पर सम्पूर्ण विश्व में लोग योग कर रहे है ये सम्पूर्ण भारत वर्ष के लिए गर्व की बात है कि हमारी प्राचीनतम परम्परा को आज सम्पूर्ण विश्व में मान्यता मिल रही है।
योग विभिन्न प्रकार की बिमारीयों से लड़ने में कारगार है, इस बात की वैज्ञानिक शोधों से पुष्टी भी हो चुकी है।
आज के दौर में युवा तमाम ऐसी समस्याएं जैसे मोटापा अवसाद आदि से जूझ रहा है जिसे आत्म विश्वास तथा तन एवं मन के नियंत्रण से दूर किया जा सकता है।
कार्यक्रम में प्रो0 विनोद जैन, अधिष्ठाता पैरामेडिकल संकाय द्वारा योग के महत्व को बताते हुए कहा की योग से व्यक्ति जहां शारीरिक एवं मानसिक बीमारियों से दूर रहता है उसके साथ ही साथ उसकी कार्यक्षमता भी बेहतर हो जाती है।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो0 एस0एन0 शंखवार वही मौजूद:

लगातार काम का बढ़ता दबाव, बिगड़ती जीवनशैली तथा खान पान की बदलती आदतो की वजह से युवाओं मे भी तमाम मानसिक एवं शारीरिक परेशानिया बढ़ रही जो धीरे-धीरे गंभीर बीमारियों में बदल जाती है।
अतः ऐसी बीमारियों से बचने के लिए हमे योग को अपना होगा। विश्व में हमारी पहचान है योग और अध्यात्म चिकित्सा विश्वविद्यालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो0 एस0एन0 शंखवार ने कहा कि हमे यदि आपने आप को स्वस्थ रखना है समाज को स्वस्थ रखना है और देश को आगे बढ़ाना है तो योग करें।

ट्राॅमा सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष ने किया योग:

कार्यक्रम में प्रो0 संदीप तिवारी, विभागाध्यक्ष ट्राॅमा सर्जरी विभाग द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि यदि हमें स्वस्थ रहना है तो अपनी जीवन चर्या में योग को स्थान देना होगा। योग को किसी आस्था या पंत से जोड़ना व्यर्थ है।
योग स्वस्थ्य जीवन जिने का उपाय है। चिकित्सा विश्वविद्यालय के आउटरीच सेल द्वारा एक सप्ताह का योग प्रशिक्षण कार्यक्रम चालाया गया है।
आरोग्य भारती अवध प्रांत के डाॅ0 अभय नरायण तिवारी ने कहा कि कुछ देर के योगाभ्यास से भी हमारा शरीर उर्जा वान  हो जाता है।
यदि हम इसका नियमित अभ्यास करें तो अपने आप को समाज को निरोग और उर्जावान बना सकते है और शसक्त राष्ट्र का निर्माण कर सकते है।
इस कार्यक्रम में प्रयाग योग एकेडमी से प्रशांत, सोनाली, कुलदीप योग प्रशिक्षक एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

स्वस्थ भारत व श्रेष्ठ भारत के संकल्प को साकार करेगा योग: BJP प्रदेश अध्यक्ष

Related posts

कुशीनगर में 13 बच्चों की मौत: मोबाईल पर बात कर रहा था ड्राइवर

Sudhir Kumar
6 years ago

लखीमपुर में 3 चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे अखिलेश यादव!

Divyang Dixit
7 years ago

Not just distributing things but spreading smiles: Daan Utsav

Minni Dixit
7 years ago
Exit mobile version